झारखंड में लंबे अर्से बाद कोरोना वायरस से एक की भी मौत नहीं, 323 नए मामले दर्ज

Corona

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में 323 नए मामले सामने आये जिससे अब संक्रमितों की संख्या 101287 हो गयी है।

रांची। झारखंड में लंबे समय बाद पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 883 पर स्थिर रही। राज्य में कोविड-19 के 323 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 101287 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की शुक्रवार रात्रि में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में किसी भी कोविड-19 मरीज की मौत नहीं हुई। अतः राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या आज 883 पर स्थिर रही। 

इसे भी पढ़ें: आयुष मेला के उद्घाटन सत्र में बोले जितेन्द्र सिंह, कोविड-19 से दुनियाभर में योग, आयुर्वेद को लेकर बढ़ी दिलचस्पी 

इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटों में 323 नये मामले सामने आये जिससे अब संक्रमितों की संख्या 101287 हो गयी है। झारखंड राज्य में 95208 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 5196 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 883 मरीजों की मौत हो चुकी है। आज कुल 31071 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 323 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची में 109, धनबाद में 35 और पूर्वी सिंहभूम में 31 नये संक्रमित पाये गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़