भाजपा से गठबंधन को लेकर अभी कुछ तय नहीं: ओम प्रकाश राजभर

om-prakash-rajbhar-has-not-yet-decided-on-the-alliance-with-the-bjp
[email protected] । Mar 1 2019 6:02PM

राजभर ने पूर्व में एलान किया था कि अगर उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई तो वह 24 फरवरी को भाजपा से नाता तोड़ लेंगे। राजभर की गत 19 फरवरी को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात हुई थी।

बलिया (उप्र)। पिछड़ों के आरक्षण में आरक्षण की व्यवस्था करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार से नाता तोड़ने की चेतावनी देने वाली उसकी सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि गठबंधन जारी रखने को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है। प्रदेश के दिव्यांग जन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री राजभर ने शुक्रवार को बलिया जिले के रसड़ा कस्बे में दिव्यांगों को उपकरण वितरण कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में भाजपा से गठबंधन को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा कि अभी फिलहाल उनका भाजपा से गठबंधन को लेकर मसला सुलझा नहीं है। 

उन्होंने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में उनकी बैठक आगामी चार मार्च को होगी। बैठक में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट कब और कैसे लागू होगी, समेत अनेक मुद्दे पर बातचीत होगी। गौरतलब है कि राजभर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित सामाजिक न्याय समिति की सिफारिश के तहत पिछड़ों के लिये कोटा में कोटा लागू करने की व्यवस्था की मांग कर रहे है। 

इसे भी पढ़ें: कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा जीतेगी अमेठी सीट: योगी आदित्यनाथ

राजभर ने पूर्व में एलान किया था कि अगर उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई तो वह 24 फरवरी को भाजपा से नाता तोड़ लेंगे। राजभर की गत 19 फरवरी को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात हुई थी। राजभर ने बताया कि बैठक में शाह से सुभासपा के लिये कार्यालय भवन के आवंटन, विभिन्न शासकीय निगमों में सुभासपा नेताओं की नियुक्ति के सवाल पर चर्चा हुई। इस पर शाह ने राज्य सरकार से वे मांगें पूरी करने को कहा, मगर अभी तक कुछ नहीं हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़