जम्मू मंडल के दो जिलों में डीडीसी अध्यक्ष के दो पदों पर हुई पीएजीडी की जीत

PAGD

जम्मू मंडल के दो जिलों में डीडीसी अध्यक्ष के दो पदों पर पीएजीडी की जीत हुई।इन दोनों जिलों में डीडीसी अध्यक्ष पद का चुनाव पूरा होने के बाद अब सभी की नजरें राजौरी जिले पर हैं जहां अंतिम चरण में शुक्रवार को चुनाव होना है।

जम्मू। गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) ने जम्मू मंडल के रामबन और किश्तवाड़ जिलों में जिला विकास परिषद(डीडीसी) के अध्यक्ष पदों पर बृहस्पतिवार को जीत दर्ज की। पीएजीडी में नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और माकपा जैसे मुख्यधारा के राजनीतिक दल शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि दोनों जिलों में अध्यक्ष पदों पर पीएजीडी ने आसान जीत हासिल की। इन दोनों जिलों में डीडीसी अध्यक्ष पद का चुनाव पूरा होने के बाद अब सभी की नजरें राजौरी जिले पर हैं जहां अंतिम चरण में शुक्रवार को चुनाव होना है।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में विधान परिषद की एक सीट पर 15 मार्च को होगा उपचुनाव

इससे पहले चार चरणों में, भाजपा ने छह जिलों-जम्मू, कठुआ, सांबा, उधमपुर, डोडा और रियासी में डीडीसी के अध्यक्ष पदों पर जीत दर्ज की थी। पुंछ जिले में अध्यक्ष पद पर एक निर्दलीय प्रत्याशी विजयी रहा था। भाजपा के खाते में पांच उपाध्यक्ष पद भी गए, जबकि पुंछ और रियासी जिलों में उपाध्यक्ष पदों पर निर्दलीयों को जीत मिली।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़