रुक-रुककर पुंछ इलाके पर पाक बरसा रहा गोलियां, भारत ने दिया करारा जवाब

pakistan-firing-on-loc-in-poonch-india-gave-solid-reply
[email protected] । Feb 28 2019 12:35PM

रक्षा विभाग के पीआरओ ने कहा कि पाकिस्तान सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बृहस्पतिवार को सुबह लगभग छह बजे अकारण ही मोर्टार दागने के साथ गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।

जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर भारी गोलाबारी की, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह लगातार सातवां दिन है जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। रक्षा विभाग के पीआरओ ने कहा, ‘पाकिस्तान सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बृहस्पतिवार को सुबह लगभग छह बजे अकारण ही मोर्टार दागने के साथ गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।’

इसे भी पढ़ें: सेना और BSF के जवानों को उच्चतम स्तर पर अलर्ट किया गया

अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना ने जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की। मौजूदा स्थिति को देखते हुए, अधिकारियों ने राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास 5 किलोमीटर के दायरे में शैक्षणिक संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है। पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी के मद्देनजर सीमा से सटे इलाकों के निवासियों को अपने घरों के अंदर रहने और बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़