दिल्ली के स्कूलों में फीस बढ़ाए जाने के खिलाफ पेरेंट्स का फूटा गुस्सा, स्कूल के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

delhi school
common creative
निधि अविनाश । Aug 26 2022 4:06PM

दिल्ली के डीपीएस स्कूल ने फीस में इजाफा किया है जिसके कारण अभिभावक स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। बताया जा रहा है कि 25 अगस्त की सुबह-सुबह अभिभावक रोहिणी के दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने जमा हुए थे और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

दिल्ली के स्कूलों में फीस की बढ़ोतरी होने के बाद अभिभावकों का गुस्सा सातंवे आसमान पर पहुंच गया है। दिल्ली के रोहिणी स्थित डीपीएस स्कूल ने अपनी फीस बढ़ा दी है जिसके खिलाफ अभिभावक स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। अभिभावक स्कूल के बाहर हाथों में तख्तियां लेकर खड़े है और फीस में इजाफे का फैसला कम करने की मांग कर रहे है।

इसे भी पढ़ें: 'भाजपा के लिए वरदान हैं राहुल', आजाद के इस्तीफे पर बोले हिमंत बिस्वा सरमा, सोनिया ने सिर्फ अपने बेटे को आगे बढ़ाने का किया काम

बताया जा रहा है कि 25 अगस्त की सुबह-सुबह अभिभावक रोहिणी के दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने जमा हुए थे और स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन ने फीस में बहुत ज्यादा इजाफा किया है। इतनी फीस भरने के लिए कोई भी इतना सक्षम नहीं है। पिछले 6 महीने से फीस में इजाफे के फैसले को वापस लेने की मांग की जा रही है। अभिभावकों ने कहा कि वह फीस वृद्धि का फैसला कम कराने के लिए सरकारी अधिकारियों से भी मिल चुके है लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकलता। अभिभावकों के मुताबिक, सरकारी अधिकारी उन्हें केवल आश्ववासन देकर वापस भेज देते है। बता दें कि स्कूल प्रशासन से जुड़े लोगों में से कोई भी बात करने को तैयार नहीं है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़