- |
- |
ऑड-ईवन योजना से महिलाओं के बाद अब दिव्यांगों को भी मिली छूट
- अनुराग गुप्ता
- अक्टूबर 16, 2019 15:18
- Like

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि जी हां, दिव्यांग लोगों को ऑड-ईवन योजना से निश्चित ही छूट दी जाएगी।
नई दिल्ली। प्रदूषण पर काबू पाने के लिए केजरीवाल सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में 4 नवंबर से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन लागू करने की योडना बनाई है। यह योजना तीसरी बार दिल्ली में लागू होने जा रही है। आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना से दिव्यागों को राहत दी है। यानी की दिव्यागों द्वारा मोटर व्हीकल चलाए जाने पर कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: ऑड-ईवन से महिलाओं को राहत, CNG कारों को झटका
अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि जी हां, दिव्यांग लोगों को ऑड-ईवन योजना से निश्चित ही छूट दी जाएगी। इससे पहले केजरीवाल ने इस योजना से महिलाओं को छूट दी थी और दिव्यांगों को भी राहत दी गई है। यातायात विभाग ने दिल्ली सरकार को सुझाव दिया कि इस योजना से दोपहिया वाहनों को भी छूट दी जानी चाहिए, जिसके बाद सरकार इस पर विचार कर रही है।
Yes @MajDPSingh, persons with disabilities will definitely be exempt during Odd Even https://t.co/w1G6X7M9HN
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 16, 2019
सात महीने के बाद 10 हजार से कम आए कोरोना के नए मामले, अब तक 1,53,587 मरीजों ने गंवाई अपनी जान
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 26, 2021 11:29
- Like

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 1,03,45,985 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण मुक्त होने का राष्ट्रीय औसत 96.90 हो गया है। मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,77,266 हो गई है जो कुल मामलों का 1.66 प्रतिशत है।
नयी दिल्ली। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 9,102 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जो बीते आठ महीनों में सबसे कम है। नए मरीजों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,06,76,838 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 117 संक्रमितों की मौत हुई है जो आठ महीनों में सबसे कम संख्या है। देश में संक्रमण से मृतक संख्या 1,53,587 हो गई है। भारत में तीन जून को एक दिन में 8,909 नए मामले आए थे और 16 मई को 103 लोगों की मौत हुई थी।
इसे भी पढ़ें: बोरिस जॉनसन ने भारत को दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, बोले- कोरोना के खिलाफ जंग में दोनों देश मिलकर कर रहे हैं
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 1,03,45,985 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण मुक्त होने का राष्ट्रीय औसत 96.90 हो गया है। मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है। देश में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1,77,266 हो गई है जो कुल मामलों का 1.66 प्रतिशत है। यह लगातार सातवां दिन है जब संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या दो लाख से कम है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक,25 जनवरी तक 19,30,62,694 नमूनों की जांच की जा चुकी है। सोमवार को 7,25,577 नमूनों का परीक्षण किया गया था।
India reports 9,102 new #COVID19 cases, 15,901 discharges and 117 deaths in last 24 hours, as per Union Health Ministry
— ANI (@ANI) January 26, 2021
Total cases: 1,06,76,838
Active cases: 1,77,266
Total discharges: 1,03,45,985
Death toll: 1,53,587
Total vaccinated: 20,23,809 pic.twitter.com/cl90PtNQJ4
PM मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, आगंतुक पुस्तिका पर लिखा संदेश
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 26, 2021 10:31
- Like

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगंतुक पुस्तिका पर संदेश भी लिखा। राष्ट्रीय समर स्मारक देश की रक्षा में शहीद सैनिकों के पुण्यस्मरण में निर्मित किया गया है। यह सशस्त्र सेनाओं के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता का प्रतिनिधित्व करता है।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचे और देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सहित तीनों सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।
इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2021: राष्ट्रपति कोविंद ने फहराया तिरंगा, राजपथ पर शुरू हुई परेड
उन्होंने आगंतुक पुस्तिका पर संदेश भी लिखा। राष्ट्रीय समर स्मारक देश की रक्षा में शहीद सैनिकों के पुण्यस्मरण में निर्मित किया गया है। यह सशस्त्र सेनाओं के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता का प्रतिनिधित्व करता है। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया कि देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं।
#RepublicDay: Prime Minister Narendra Modi signs the ceremonial book at the National War Memorial at the India Gate
— ANI (@ANI) January 26, 2021
Defence Minister, Chief of Defence Staff, Chief of Army Staff and Chief of Navy Staff also present pic.twitter.com/99Fp8ZCPXX
सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर पुलिस के अवरोधक तोड़ दिल्ली में दाखिल हुए किसान समूह
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 26, 2021 10:17
- Like

केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे 41 किसान संघों के प्रमुख संगठन ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ के एक सदस्य ने कहा कि अवरोधक तोड़ने वाले लोग ‘किसान मजदूर संघर्ष कमेटी’ के सदस्य थे। उन्होंने कहा कि किसानों की ट्रैक्टर परेड पुलिस की अनुमति के बाद निर्धारित समय पर शुरू होगी।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी से लगे सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के कुछ समूह मंगलवार को पुलिस के अवरोधकों को तोड़कर दिल्ली में दाखिल हो गए। किसान यहां कई दिनों से केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा कर्मियों ने किसानों को समझाने की कोशिश भी की और कहा कि राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड के खत्म होने के बाद उन्हें दिल्ली में ट्रैक्टर परेड करने की अनुमति दी गई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘ लेकिन किसानों के कुछ समूह माने नहीं और पुलिस के अवरोधक तोड़ कर आउटर रिंग रोड की ओर बढ़ने लगे।’’’
Farmers #RepublicDay tractor rally from Tikri border enters #Delhi pic.twitter.com/FwYmdhK030
— ANI (@ANI) January 26, 2021
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में गणतंत्र दिवस और ट्रैक्टर रैली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स को किया गया तैनात
केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे 41 किसान संघों के प्रमुख संगठन ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ के एक सदस्य ने कहा कि अवरोधक तोड़ने वाले लोग ‘किसान मजदूर संघर्ष कमेटी’ के सदस्य थे। उन्होंने कहा कि किसानों की ट्रैक्टर परेड पुलिस की अनुमति के बाद निर्धारित समय पर शुरू होगी। प्रदर्शन कर रहे संगठनों ने एक फरवरी को संसद तक पैदल मार्च करने की भी घोषणा की है, जिस दिन संसद में वार्षिक बजट पेश किया जाएगा। दिल्ली में सिंघू, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रस्तावित ‘किसान गणतंत्र परेड’ के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
#WATCH Farmers tractor rally in protest against the Centre's farm laws gets underway at Tikri border
— ANI (@ANI) January 26, 2021
Tractor rally route: Tikri border-Nangloi-Baprola Village-Najafgarh-Jharoda border-Rohtak bypass-Asoda toll plaza#RepublicDay pic.twitter.com/yTr2gaHY7w

