Independence Day के भाषण में PM Modi ने की RSS की सराहना, Akhilesh Yadav ने साधा निशाना

स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की जमकर सराहना की, उसे 'दुनिया का सबसे बड़ा गैर-सरकारी संगठन' बताया। इस पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए उसे 'मुंह से स्वदेशी, मन से विदेशी' करार दिया, जिससे सियासी हंगामा मच गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के भाषण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रशंसा किए जाने के बाद, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस पर तीखा हमला बोला है। लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए यादव ने कहा कि आरएसएस के लोग 'मुंह से तो स्वदेशी हैं, लेकिन मन से विदेशी हैं।'
प्रधानमंत्री मोदी ने की थी आरएसएस की सराहना
यादव की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के उस बयान के जवाब में आई है, जिसमें उन्होंने आरएसएस को दुनिया का 'सबसे बडा गैर-सरकारी संगठन' बताया था। मोदी ने कहा था, 'सौ साल पहले, एक आंदोलन का जन्म हुआ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ। एक सदी से, इस संगठन ने राष्ट्र कल्याण के लिए खुद को समर्पित किया है... आरएसएस दुनिया का सबसे बडा गैर-सरकारी संगठन है।' प्रधानमंत्री ने आरएसएस की 100 साल की यात्रा और राष्ट्र निर्माण में उसके समर्पण की सराहना की थी।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में NGT आदेश की अनदेखी पड़ी भारी, कंक्रीट से सील किए गये पेड़ हुए कमजोर, बारिश में ले ली जान
विश्व की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें: अखिलेश
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, अखिलेश यादव ने देश को विश्व की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने की बात कही। उन्होंने कहा, 'हमारे किसान जितने मजबूत होंगे, हमारा देश आर्थिक रूप से उतना ही मजबूत होगा... हमें उन चुनौतियों को भी स्वीकार करना होगा जब दुनिया के देश हमें धमकाते हैं, कभी बाजार के नाम पर, कभी जमीन के नाम पर।' यादव ने देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने और अग्निवीर योजना को समाप्त करने की भी मांग की।
इसे भी पढ़ें: India to Become Self-Reliant in Space | अंतरिक्ष में आत्मनिर्भर बनेगा भारत! गगनयान भेजेगा और अपना अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करेगा | PM Modi Speech
योगी आदित्यनाथ पर भी साधा निशाना
यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि आदित्यनाथ ने पूरी भाजपा को मूर्ख बनाया है। यादव ने कहा, 'वह न तो भाजपा के सदस्य थे और न ही उन्हें भाजपा की विचारधारा पसंद थी। उन्होंने सिर्फ मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने के लिए भाजपा की सदस्यता ली।'
अन्य न्यूज़












