पंजाब: बठिंडा दोहरे बम विस्फोट मामले में अदालत ने युवक को 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

Punjab police
ANI

गुरप्रीत को एम्स बठिंडा से छुट्टी मिलने के बाद बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। उसे बृहस्पतिवार को बठिंडा की अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

पंजाब में बठिंडा की एक स्थानीय अदालत ने 19 वर्षीय एक युवक को बृहस्पतिवार को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया जिसे उसके गांव स्थित उसके घर पर हुए दोहरे बम विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

जीदा गांव का कानून का छात्र गुरप्रीत सिंह 10 सितंबर को अपने घर में कुछ ज्वलनशील रासायनिक पदार्थ इकट्ठा करते समय घायल हो गया था। वह ऑनलाइन कट्टरपंथी सामग्री देखता था।

गुरप्रीत को एम्स बठिंडा से छुट्टी मिलने के बाद बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। उसे बृहस्पतिवार को बठिंडा की अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (बठिंडा) अमनीत कोंडल ने कहा कि सेना का एक बम निरोधक दल भी घटनास्थल का निरीक्षण करेगा। इस मामले के पाकिस्तान से किसी संबंध के बारे में पूछे जाने पर, उन्होंने कहा कि अब तक ऐसा कोई संबंध सामने नहीं आया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़