राहुल ने वीवीआईपी विमानों की खरीद को लेकर PM मोदी पर फिर साधा निशाना

rahul gandhi

राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री ने अपने लिए 8400 करोड़ रुपये का हवाई जहाज़ ख़रीदा। इतने में सियाचिन-लद्दाख़ सीमा पर तैनात हमारे जवानों के लिए कितना कुछ ख़रीदा जा सकता था।’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीवीईपी विमानों की खरीद को लेकर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा और दावा किया कि 8400 करोड़ रुपये की रकम से सीमा पर तैनात जवानों के लिए बहुत कुछ खरीदा जा सकता था। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री ने अपने लिए 8400 करोड़ रुपये का हवाई जहाज़ ख़रीदा। इतने में सियाचिन-लद्दाख़ सीमा पर तैनात हमारे जवानों के लिए कितना कुछ ख़रीदा जा सकता था।’’ कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इस रकम में 30 लाख गरम कपड़े, 60 लाख जैकेट एवं दस्ताने, 67.20 लाख जूते और 16.80 लाख ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे जा सकते थे। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस ने मंजू वर्मा को टिकट दिए जाने पर जताई आपत्ति, कहा- JDU से गठबंधन खत्म करे भाजपा

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘प्रधानमंत्री को सिर्फ़ अपनी इमेज की चिंता है, सैनिकों की नहीं।’’ राहुल गांधी ने हाल ही में पंजाब के पटियाला में संवाददाता सम्मेलन में भी इन वीवीआईपी विमानों की खरीद को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था। इसके बाद सरकारी सूत्रों ने मंगलवार को जानकारी दी थी कि दो वीवीआईपी विमान खरीदने की प्रक्रिया संप्रग सरकार के तहत शुरू हुई थी और मौजूदा सरकार ने इसे तार्किक अंजाम तक पहुंचाया है। सूत्रों ने उल्लेख किया था कि वीवीआईपी विमान खरीद की कवायद 2011 में शुरू हुई थी और अंतर मंत्री समूह ने 10 बैठकों के बाद 2012 में अपनी सिफारिशें सौंपी थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़