राहुल गांधी ने ममता बनर्जी के प्रति व्यक्त किया समर्थन

rahul-gandhi-expressed-support-for-mamta-banerjee
[email protected] । Feb 4 2019 8:53AM

राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा रहेगा और इन फासीवादी ताकतों को हराएगा।’’ इस बीच, कांग्रेस ने कोलकाता में सीबीआई की कार्रवाई को ‘‘दुर्भावनापूर्ण’’ और संघीय राजव्यवस्था पर ‘‘हमला’’ करार दिया।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की और उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट है और यह फासीवादी ताकतों को हराएगा।  राहुल ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल का घटनाक्रम भारत की संस्थाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के निरंतर हमलों का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: बंगाल में CBI VS POLICE, ममता ने दिया धरना, कहा- मोदी कर रहे तख्ता पलट का प्रयास

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कंधे से कंधा मिलाकर ममता के साथ है। गौरतलब है कि चिटफंड घोटालों के सिलसिले में कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार से पूछताछ की सीबीआई की कोशिश के खिलाफ ममता आज रात कोलकाता में धरना पर बैठ गईं। 

राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘पूरा विपक्ष एक साथ खड़ा रहेगा और इन फासीवादी ताकतों को हराएगा।’’  इस बीच, कांग्रेस ने कोलकाता में सीबीआई की कार्रवाई को ‘‘दुर्भावनापूर्ण’’ और संघीय राजव्यवस्था पर ‘‘हमला’’ करार दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़