नये अमेरिकी वीजा नियम भारत के लिए बड़ा झटका: राहुल गांधी

Rahul Gandhi said  New US visa rule is Big blow for India
[email protected] । Apr 26 2018 5:31PM

विदेशी राष्ट्राध्यक्षों/शासनाप्रमुखकों को गले लगाने के प्रधानमंत्री मोदी के चिरपरिचित अंदाज को लेकर उनपर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कुछ ऐसी चीजें हैं जो गले लगाने से खरीदी जा सकती हैं।

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका में वीजा नियमों में बदलाव के कदम को भारत के लिए ‘बड़ा झटका’ करार दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘कुछ ऐसी कुछ चीजे हैं जो गले लगाने से खरीदी जा सकती हैं’ लेकिन वीजा के लिए लोगों को अपने भरोसे रहना होगा। राहुल ने एक खबर को पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘‘नये अमेरिका वीजा नियम भारत के लिए बड़ा झटका हैं।’’ 

विदेशी राष्ट्राध्यक्षों/शासनाप्रमुखकों को गले लगाने के प्रधानमंत्री मोदी के चिरपरिचित अंदाज को लेकर उनपर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कुछ ऐसी चीजें हैं जो गले लगाने से खरीदी जा सकती हैं। वीजा के लिए आप अपने भरोसे रहिए। नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की प्रस्तावना डोनाल्ड ट्रंप ने लिखी है।’’ अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन एच -1 बी वीजाधारकों के पति या पत्नियों के कामकाजी वीजा समाप्त करने की योजना बना रहा है। इससे हजारों भारतीयों पर प्रभाव पड़ने का अंदेशा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़