मतदाता धोखाधड़ी के आरोप पर घिरे राहुल गांधी, Karnataka EC ने मांगे सबूत

Rahul Gandhi
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Aug 10 2025 6:30PM

राहुल गांधी को कर्नाटक चुनाव आयोग ने मतदाता धोखाधड़ी के आरोप पर नोटिस भेजा है आयोग ने उनसे बेंगलुरु के महादेवपुरा में बड़े पैमाने पर वोटर फ्रॉड के दावों के समर्थन में सबूत और स्पष्टीकरण मांगा है चुनाव आयोग की प्रारंभिक जांच में शकुन रानी के दो बार मतदान का आरोप गलत पाया गया है

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) ने नोटिस भेजा है। यह नोटिस राहुल गांधी द्वारा बेंगलुरु सेंट्रल की महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में बडे पैमाने पर मतदाता धोखाधडी के आरोपों के बाद जारी किया गया है। चुनाव आयोग ने उनसे इन आरोपों के समर्थन में सबूत और स्पष्टीकरण देने को कहा है।

चुनाव आयोग ने क्या कहा?

नोटिस में कहा गया है कि राहुल गांधी ने 7 अगस्त 2025 को दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मतदाता धोखाधडी के आरोप लगाए थे। उन्होंने अपने प्रस्तुतीकरण में चुनाव आयोग के रिकॉर्ड होने का दावा करते हुए कहा था कि एक मतदाता, श्रीमती शकुन रानी, ने दो बार वोट डाला है।

हालांकि, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उनकी प्रारंभिक जांच से पता चला है कि श्रीमती शकुन रानी ने केवल एक बार मतदान किया है। इसके अलावा, आयोग ने यह भी कहा कि राहुल गांधी द्वारा दिखाया गया 'टिक चिह्न' वाला दस्तावेज मतदान अधिकारी द्वारा जारी किया गया रिकॉर्ड नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi की 'वोट चोरी' वेबसाइट पर संग्राम, BJP बोली- 'नासमझ' हैं कांग्रेस सांसद

सबूत पेश करने की मांग

कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी से उन सभी प्रासंगिक दस्तावेजों को उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है, जिनके आधार पर उन्होंने यह निष्कर्ष निकाला कि शकुन रानी या किसी अन्य व्यक्ति ने दो बार मतदान किया है। आयोग ने कहा है कि इन दस्तावेजों के मिलने के बाद मामले की विस्तृत जांच की जाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़