नेशनल हेराल्ड केस: 13 जून को राहुल गांधी से होगी पूछताछ, ED ऑफिस के सामने सत्याग्रह करेंगे कांग्रेसी नेता

Rahul Gandhi
ANI
अंकित सिंह । Jun 9 2022 5:05PM

खबर के मुताबिक जब 13 जून को ईडी राहुल गांधी से पूछताछ करेगी तो उसी दौरान कांग्रेस पूरे भारत में सभी राज्यों में ईडी कार्यालयों के सामने सत्याग्रह करेगी। इसका मतलब साफ है कि राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी।

नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 13 जून को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे। प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें समन जारी कर पेश होने के लिए कहा था। पहले राहुल गांधी को 2 जून को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होना था। हालांकि वे विदेश में थे। अब वह स्वदेश लौट गए हैं। ऐसे में 13 जून को उनकी पेशी होगी। इन सबके बीच कांग्रेस 13 जून को अपने शक्ति प्रदर्शन में जुट गई है। खबर के मुताबिक जब 13 जून को ईडी राहुल गांधी से पूछताछ करेगी तो उसी दौरान कांग्रेस पूरे भारत में सभी राज्यों में ईडी कार्यालयों के सामने सत्याग्रह करेगी। इसका मतलब साफ है कि राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन करेगी।

इसे भी पढ़ें: राहुल की पेशी पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में कांग्रेस, पार्टी ने महासचिवों और PCC अध्यक्षों की बुलाई बैठक

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सभी सांसद और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ईडी कार्यालय तक मार्च भी करेंगे। नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी के अलावा सोनिया गांधी को भी प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन भेजा गया था। सोनिया गांधी को 8 जून को पेश होना था। हालांकि सोनिया गांधी फिलहाल कोरोना संक्रमित हैं और यही कारण है कि वह 8 जून को पेश नहीं हो पाई। खबर के मुताबिक सोनिया गांधी ने अब ईडी से 3 हफ्ते का समय मांगा है। सोनिया गांधी को डॉक्टरों ने आराम की सलाह दी है। हालांकि, कांग्रेस ने आज सभी प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की एक बड़ी बैठक बुलाई थी। इस बैठक में 13 जून को लेकर रणनीति पर काम किया गया। कांग्रेस लगातार सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगा रही है।

इसे भी पढ़ें: महंगाई को लेकर राहुल का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- न तो देश से वफादारी निभाई और ना ही जनता से

कांग्रेस ने पार्टी के सांसदों को दिल्ली बुलाया गया है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस ने अपने सांसदों से भी कहा है कि वे 13 जून की सुबह दिल्ली में मौजूद रहें। सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी की ईडी के समक्ष पेशी पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के मौजूद रहने की संभावना है। कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगे क्योंकि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि हम कानून को मानने वाली पार्टी हैं। हम नियमों का अनुसरण करते हैं। अगर उन्हें तलब किया गया है तो निश्चित तौर पर वे जाएंगे। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़