रेलवे ने संक्रमित मलेशियाई युवती की यात्रा से जुड़ी ट्रेन के यात्रियों का विवरण जारी किया

railway

रेलवे ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उसने बताया कि चूंकि इस राजधानी ट्रेन में यात्रा करने वाली एक यात्री को रांची में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है अतः प्रशासन के अनुरोध पर यात्रियों का यह विवरण उसे उपलब्ध कराया गया है।

रांची। दक्षिण पूर्व रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस से नयी दिल्ली से 17 मार्च को रांची पहुंचने वाली मलेशियाई युवती के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद ट्रेन संख्या 20840 के उस बी1 कोच के यात्रियों के नाम, फोन नंबर और पते अधिकारियों को जांच के लिए सौंप दिए हैं जो उस दिन रांची आए थे।

इसे भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर हुई 66, इंदौर में 44 कोरोना पॉजिटिव

रेलवे ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। उसने बताया कि चूंकि इस राजधानी ट्रेन में यात्रा करने वाली एक यात्री को रांची में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है अतः प्रशासन के अनुरोध पर यात्रियों का यह विवरण उसे उपलब्ध कराया गया है। रेलवे ने उस दिन ट्रेन में कार्यरत जिन रेल कर्मियों की विस्तृत जानकारी प्रशासन को दी है उनमें टीटीई, ओबीएचएस स्टाफ, कोच अटेंडेंट, खानपान यान के कर्मचारी भी शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़