राज ठाकरे की MNS ने लगाए पोस्टर, घुसपैठियों का पता बताओ और 5 हजार का इनाम पाओ

raj-thackeray-mns-posters-information-address-and-get-reward-of-5000
अभिनय आकाश । Feb 28 2020 12:19PM

हाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का औरंगाबाद शहर में विवादित पोस्टर सामने आया है। जिसमें राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने एलान किया है कि बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों की जानकारी देने वाले को पांच हजार रुपए इनाम में मिलेंगे।

पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरोध में आज मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के मुखिया राज ठाकरे लगातार मुखर रहे हैं। चाहे वो घुसपैठियों के विरोध में मार्च निकालना हो या मातोश्री के आगे पोस्टर लगाकर सीएम उद्धव ठाकरे से घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करना हो। अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का औरंगाबाद शहर में विवादित पोस्टर सामने आया है। जिसमें राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने एलान किया है कि बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों की जानकारी देने वाले को पांच हजार रुपए इनाम में मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें: घुसपैठियों के प्रति न तो मेरी नीति और न ही मेरा झंडा बदला: राज ठाकरे

बता दें कि राज ठाकरे की घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने की मुहिम पिछले कई महीनों से जारी है। राज ठाकरे अपनी कई रैलियों में बांग्लादेशी और पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर निकालने की मांग कर चुके हैं। इसके अलावा मनसे ने सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर पोस्टर लगवाया था। इसमें लिखा था कि माननीय मुख्यमंत्री साहब यदि आप घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए इतना ही गंभीर हैं तो शुरुआत अपने बांद्रा इलाके से करिए जहां पहले से ही काफी संख्या में वो बसे हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़