रामेश्वर शर्मा बोले महबूबा मुफ्ती है पाकिस्तान की एजेंट

Mehbooba Mufti is Pakistan's agent
दिनेश शुक्ल । Oct 24 2020 1:51PM

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि महबूबा मुफ्ती यह कान खोलकर सुन ले कि यह देश वही हिन्दुस्तान है जिनके बाप को इस देश ने गृहमंत्री के रूप में स्वीकार किया था। जब तुमको आतंकियों ने उठा लिया था तब आतंकियों को छोड़ कर तुमको बचाया था। लेकिन आज तुम्हारा असली चेहरा और चरित्र सामने आ गया।

भोपाल। मध्य प्रदेश में भी जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के बयान को लेकर आक्रोश का महौल है। मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने महबूबा मुफ्ती के बयान पर आपत्ति लेते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार है राष्ट्र द्रोहियों को बख्शा नहीं जाएगा। जो लोग राष्ट्र विरोधी बात करेंगे देश के तिरंगे का जो भी अपमान करेगा उन्हें कुचल दिया जाएगा, जेल के सीखचों के पीछे डाल दिया जाएगा। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि महबूबा मुफ्ती यह कान खोलकर सुन ले कि यह देश वही हिन्दुस्तान है जिनके बाप को इस देश ने गृहमंत्री के रूप में स्वीकार किया था। जब तुमको आतंकियों ने उठा लिया था तब आतंकियों को छोड़ कर तुमको बचाया था। लेकिन आज तुम्हारा असली चेहरा और चरित्र सामने आ गया। 

 

इसे भी पढ़ें: शिवराज सरकार को उप चुनाव में मात्र 02 ही सीटें जीतने की जरूरत

रामेश्वर शर्मा ने कहा कि महबूबा मुफ्ती तुम क्या तुम्हारे पुरखों को भी हिन्दुस्तान में रहेगा उसे तिरंगा हाथ में लेना ही पड़ेगा। कश्मीर की धरती पर जिसे भी रहना है, जिसे भी राजनीति करनी है तो हाथ में तिरंगा लेना ही पड़ेगा चाहे फिर वह महबूबा मुफ्ती हो या फारूक अब्दुल्ला हो। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जो तिरंगे का अपमान करे, जो संविधान का अपमान करे, जो हिन्दुस्थान का अपमान करे, भारत माता को गाली दे उन्हें अपराधी बनाकर जेल में डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार है देश द्रोह की बात करने वालों माफ नहीं किया जाएगा चाहे फिर वह महबूबा मुफ्ती हो, फारूख अब्दुल्ला या फिर उनके चट्टे बट्टे। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि चाहे वह कोई भी जाति-धर्म का हो जो देश के झंडे का अपमान करेगा वह इस देश में रह नहीं पाएगा। यह पाकिस्तान के एजेंट है इन्हें जेल में डाला जाना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़