‘‘असली नेता’’ भारत में कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट से निपटने पर ध्यान केंद्रित करेगा: राहुल

real-leader-will-focus-on-dealing-with-corona-virus-crisis-in-india-says-rahul
[email protected] । Mar 3 2020 4:43PM

केरल में सामने आए तीन मामलों में दो वुहान विश्वविद्यालय के छात्र थे, जो इस संक्रमण का केंद्र है। केरल में जिन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था उन्होंने स्वेदश लौटने पर स्वयं अस्पताल में जाकर लक्षणों की जानकारी दी थी।

नयी दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण के और मामले सामने आने पर चिंता जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि ‘‘असली नेता’’ इस विषाणु की वजह से देश और अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को टालने पर अपना ध्यान पूरी तरह से केंद्रित करेगा। गांधी ने यह टिप्पणी सोमवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के दो मामलों की पुष्टि होने के बाद की। संक्रमण का एक मामला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दर्ज किया गया है।

गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रत्येक देश के लिए एक ऐसा मौका आता है जब उसके नेताओं की परीक्षा होती है। ‘असली नेता’ अपना पूरा ध्यान भारत और इसकी अर्थव्यवस्था पर विषाणु से उत्पन्न संकट को टालने पर केंद्रित करेगा।’’ कांग्रेस नेता ने 12 फरवरी के ट्वीट को भी टैग किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना वायरस हमारे लोगों और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत खतरनाक है। गांधी ने कहा, ‘‘ मेरा मानना है कि सरकार इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है। यह बहुत ही कठिन समय है।’’ 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से घबराने की जरूरत नहीं, बस कुछ ध्यान रखने की जरूरत है: PM मोदी

उल्लेखनीय है कि भारत में पहले कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन मामलों की पुष्टि हुई थी। केरल में सामने आए तीन मामलों में दो वुहान विश्वविद्यालय के छात्र थे, जो इस संक्रमण का केंद्र है। केरल में जिन लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था उन्होंने स्वेदश लौटने पर स्वयं अस्पताल में जाकर लक्षणों की जानकारी दी थी। पिछले महीने ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़