व्यक्तिगत हमलों पर भड़कीं Rekha Gupta, Delhi विधानसभा में बोलीं- AAP घटिया राजनीति बंद करे

Rekha Gupta
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 10 2026 4:42PM

दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विपक्षी आम आदमी पार्टी द्वारा मीम्स और व्यक्तिगत हमलों को लेकर भावुक हो गईं, उन्होंने आरोप लगाया कि AQI जैसी मामूली गलतियों पर उपहास किया जा रहा है, जबकि वह दिल्ली के लिए 24x7 काम कर रही हैं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विधानसभा में भावुक हो गईं और उन्होंने कहा कि विपक्षी आम आदमी पार्टी द्वारा उनके भाषणों में हुई मामूली गलतियों को लेकर चलाए जा रहे लगातार उपहास और व्यक्तिगत हमलों से उन्हें गहरा दुख पहुंचा है। सदन को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि उनके विरोधियों ने राष्ट्रीय राजधानी को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के बजाय अनजाने में हुई गलतियों का मजाक उड़ाना चुना है।

इसे भी पढ़ें: आरोग्य मंदिर से Electric Bus तक, CM Rekha Gupta ने बताया Delhi का फ्यूचर प्लान, बोलीं- Budget की कमी अब बहाना नहीं

रेखा गुप्ता ने उन लोगों की आलोचना की जो उनका अपमान करते हैं, और दावा किया कि उन्हें 24x7 काम करने वाली महिला मुख्यमंत्री पसंद नहीं हैं। उन्होंने "AQI" (वायु गुणवत्ता सूचकांक) की गलत वर्तनी के लिए उन पर हुए हमले का हवाला दिया। गुप्ता ने आगे आरोप लगाया कि शब्दों का गलत उच्चारण करने या गलती से कुछ कह देने पर उन्हें "बेबुनियाद आरोपों" और "घटिया टिप्पणियों" का सामना करना पड़ता है।

रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं, मेरे मंत्री और मेरे विधायक दिल्ली की सड़कों पर हमेशा काम करते नजर आएंगे। आप हमें लगातार जनता की सेवा में लगे हुए देखेंगे, क्योंकि हमारी सरकार जवाबदेही में विश्वास रखती है। हालांकि, कुछ लोगों के आचरण से मैं बेहद चिंतित हूं। गुप्ता ने आरोप लगाया कि विपक्ष बार-बार व्यक्तिगत हमलों का सहारा ले रहा है। उन्होंने कहा, “कभी-कभी वे ऐसी टिप्पणियां करते हैं जिनसे हमारी गरिमा को ठेस पहुंचती है। कभी-कभी वे घटिया टिप्पणियों, निराधार आरोपों और छोटी-छोटी बातों पर नुक्ताचीनी करते हैं। वे जुबान फिसलने जैसी मामूली गलतियों पर भी उंगली उठाते हैं – जैसे कि मैंने AIQ की जगह AQI लिख दिया – और आज भी वे ऐसा ही करेंगे। वे इस पूरे भाषण को सिर्फ इसलिए सुनेंगे ताकि बाद में इसका मजाक उड़ा सकें।”

इसे भी पढ़ें: Hast Rekha Shastra: अपनी जीवन रेखा से खुद जानें भविष्य, ये Signs देते हैं आर्थिक संकट और बीमारी का इशारा

गुप्ता दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना द्वारा दिए गए अभिभाषण पर 'धन्यवाद प्रस्ताव' पर हो रही चर्चा में भाग ले रही थीं। अपने भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए गुप्ता ने कहा कि वह "दिन-रात दिल्ली के लिए अथक परिश्रम कर रही हैं।" वीडियो के साथ उन्होंने आगे कहा, "और यही बात उन्हें परेशान करती है। वे इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। वे इसे सहन नहीं कर सकते।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़