भारत को अपना सबसे आधुनिक फाइटर जेट देने को तैयार रूस, तकनीक ट्रांसफर का भी दिया ऑफर

Russia
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Aug 29 2022 6:40PM

रूस ने अपने अत्याधुनिक लड़ाकू विमान मिग 35 को भारत को ऑफर किया है। मिग 35 को मिग 29एमएम मल्टी रोल फाइटर प्लेन भी कहते हैं। ये रूसी मल्टीरोल फाइटर जेट है। जिसकी टॉप स्पीड 2100 किलोमीटर प्रति घंटा है।

रूस अपना नया मिग-35 विमान भारत को बेचने के लिए इच्छुक है। रूस की सरकारी यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन ने कहा है कि अगर भारत ये विमान खरीदता है तो हम 60 फीसदी ट्रांसफर ऑफ  टेक्नोलॉजी पर भी सहमत हैं। इतना ही नहीं कंपनी ने मिग 35 विमान को मेक इन इंडिया के तहत भारत में बनाने का प्रस्ताव भी पेश किया है। कुल मिलाकर ये है कि रूस ने अपने अत्याधुनिक लड़ाकू विमान मिग 35 को भारत को ऑफर किया है। मिग 35 को मिग 29एमएम मल्टी रोल फाइटर प्लेन भी कहते हैं। ये रूसी मल्टीरोल फाइटर जेट है। जिसकी टॉप स्पीड 2100 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, रूस के साथ युद्ध के छह महीने पूरे हुए

मिग 35 की लंबाई की बात की जाए तो वो 17 मीटर और वजन 11 हजार किलोग्राम है। ये 2 हजार किलोमीटर की रेंज में उड़ान भर सकता है। इसे यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन के एक डिवीजन मिकोयन ने डिजाइन किया है। मिकोयन मिग 35 एक रूसी मल्टीरोल फाइटर जेट है। इस लड़ाकू विमान को मिग 29 एमएम 2 और मिग 29के केयूबी लड़ाकू विमानों को उन्नत करके बनाया गया है। मिकोयान ने पहली बार आधिकारिक तौर पर 2017 के मॉस्को एयर शो के दौकान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिग 35 को प्रस्तुत किया। इस सीरीज के पहले दो एयरक्राफ्ट ने 2019 में प्रवेश किया। 

इसे भी पढ़ें: IS के आत्मघाती हमलावर की गिरफ्तारी पर राजनाथ ने रूसी रक्षा मंत्री को दिया धन्यवाद, कहा- आतंकवाद मानवता के खिलाफ

मिग 35 विमान के सिंगल सीट वेरिएंट को मिग 35एस और डबल सीट वेरिएंट को मिग 35यूबी का नाम दिया गया। मिग 35 में मिग 29 के शुरुआती वेरिएंट्स की तुलना में एवियोनिक्स और हथियार प्रणालियों में काफी सुधार किया गया है। इसमें सटीक निशाना लगाने वाली क्षमता और विशेष रूप से डिजाइन किए गए ऑप्टिकल लोकेटर सिस्टम लगाया गया है। इसका इस्तेमाल जमीन पर मौजूद दुश्मन के इंटरसेप्टर रडार से बचने के लिए किया जाता है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़