बीकानेर संभाग में सिंचाई प्रमुख मुद्दा : सचिन पायलट

Sachin Pilot says Irrigation major issue in Bikaner

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि बीकानेर संभाग में सिंचाई का एक प्रमुख मुद्दा है जो आमजन को प्रभावित करता है, जिस पर सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है।

बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि बीकानेर संभाग में सिंचाई का एक प्रमुख मुद्दा है जो आमजन को प्रभावित करता है, जिस पर सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। किसानों को जो दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उस पर सरकार को गंभीर होकर ध्यान देना चाहिए। पायलट ने नाल सिविल एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा कि किसानों को पिछले चार वर्षों से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है, जिस कारण फसलों का उत्पादन सही नही मिला है, सरकार की और से उनका ऋण माफ नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पार्टी सरकार से किसानों के ऋण माफ कराकर ही छोड़ेगी, इसके लिए चुनाव तक इंतजार नहीं करेंगे। जरुरत पड़ी तो किसानों के साथ कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। गुजरात चुनाव सम्बन्धी सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि भाजपा झूठ फैलाकर कब तक वोट लेगी। इस बार उनको आम जनता उखाड़ फेंकेगी। कांग्रेस हमेशा शिक्षा, चिकित्सा, किसान, स्वास्थ्य, रोजगार जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ती आयी है और लड़ती रहेगी।

बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी के देहात जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद के मामले में उन्होंने कहा कि कृषि उपज मंडी में पल्लेदारों के आधार कार्डों का दुरूपयोग फर्जी बैंक खातें खुलवाकर राशि डाली और निकाली गई। पीड़ितों के आधार कार्ड से फर्जी तरीके से अकाउंट खुलना कई प्रकार के प्रश्न खड़े करता है। यह मामला काफी संदिग्ध है। सरकार को इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों की गहराई से निष्पक्ष रूप से जाँच कर कार्यवाही सुनिश्चित करनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़