ट्रैक की मरम्मत के कारण दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा में विलंब

Delhi Metros Blue Line

ट्रैक की मरम्मत के कारण मेट्रो की ब्लू लाइन सेवा प्रभावित रही।दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पिछली रात उस स्थान पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य चला, इसलिए उस खंड पर ट्रेन सीमित गति से चल रही हैं ,जिससे देरी हो रही है।’’

नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के एक खंड में रात भर चले मरम्मत कार्य के बाद ट्रेन को एक खास गति पर चलाए जाने की पाबंदी के चलते शुक्रवार की सुबह इस खंड पर मेट्रो की सेवा प्रभावित रही। डीएमआरसी ने यात्रियों को ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा,‘‘ ब्लू लाइन की, राजौरी गार्डन और कीर्ति नगर के बीच सेवा में विलंब। अन्य लाइनों पर सेवा सामान्य।’’

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू बोले, कोरोना के मद्देनज़र सावधानी की जरूरत

दिल्ली मेट्रो के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ पिछली रात उस स्थान पर ट्रैक की मरम्मत का कार्य चला, इसलिए उस खंड पर ट्रेन सीमित गति से चल रही हैं ,जिससे देरी हो रही है।’’ उन्होंने कहा कि कोई तकनीकी खामी नहीं है और यात्रियों को सोशल मीडिया पर जानकारी दी जाती रहेगी। ब्लू लाइन मेट्रो दिल्ली में द्वारका से नोएडा के इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बीच चलती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़