Maharashtra: शिंदे सरकार ने पलटा पूर्व की उद्धव सरकार का फैसला, मलाड़ स्थित पार्क में नहीं दिखेगा अब टीपू सुल्तान का नाम

Shinde government
creative common
अभिनय आकाश । Jan 27 2023 6:45PM

मुंबई उपनगर जिला पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कलेक्टर को मलाड में टीपू सुल्तान के नाम पर बगीचे का नाम बदलने का आदेश दिया है। लोढ़ा ने ट्विटर पर लिखा "आखिरकार, दक्षिणपंथ की जीत!

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने तत्कालीन उद्धव ठाकरे शासन के एक कदम को पलटने और मुंबई के मलाड इलाके के एक बगीचे से टीपू सुल्तान का नाम हटाने का फैसला किया है। मुंबई उपनगर जिला पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कलेक्टर को मलाड में टीपू सुल्तान के नाम पर बगीचे का नाम बदलने का आदेश दिया है। लोढ़ा ने ट्विटर पर लिखा "आखिरकार, दक्षिणपंथ की जीत! सकल हिंदू समाज के विरोध और डीपीडीसी की बैठक में गोपाल शेट्टी जी की मांग पर विचार करने के बाद मलाड में पार्क से टीपू सुल्तान का नाम हटाने का आदेश दिया। अगले साल एमवीए सरकार ने मैदान का नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखा था और हमें इसका विरोध करना पड़ा!

इसे भी पढ़ें: Captain Amarinder Singh बन सकते हैं महाराष्ट्र के अगले गवर्नर, इन वजहों से लगातार सुर्खियों में रहे भगत सिंह कोश्यारी

कुछ लोगों ने इसे टीपू सुल्तान बाग बताते हुए एक बैनर लगा दिया था और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था। पहली बार में इसे कभी भी औपचारिक रूप से नामित नहीं किया गया था। इसलिए मैंने अधिकारियों से जरूरी कार्रवाई करने और अवैध बैनर हटाने को कहा। उन्होंने कहा, "अगर इसका नामकरण किया जाना है, तो हम उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे। वास्तव में कोई भी पार्क के साथ टीपू सुल्तान का नाम नहीं जोड़ना चाहता है। लोढ़ा ने कहा कि इसमें कोई राजनीति शामिल नहीं थी और उन्होंने टीपू सुल्तान के नाम पर पार्क का नाम रखने के विरोध में सड़कों पर उतरे लोगों की इच्छा का सम्मान किया था। बीजेपी अब सुझाव आमंत्रित कर रही है और बीआर अंबेडकर और अशफाकउल्ला खान जैसे नामों पर विचार चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: Maharashtra: पालघर में नौ लाख रुपये मूल्य का गुटखा जब्त, टेंपो चालक गिरफ्तार

इस बीच, राकांपा प्रवक्ता महेश भारत तापसे ने कहा कि कोई भी सरकार स्थानों के नाम बदलने या दूसरे के फैसलों को पलटने से लोकप्रिय नहीं हो सकती। सरकार ने अभी तक बगीचे के नए नाम का खुलासा नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कर्नाटक जैसे पड़ोसी राज्यों में टीपू सुल्तान एक विवादित नाम है। पार्क के नामकरण का पहले भाजपा ने कथित तौर पर विरोध किया था।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़