शिवराज सिंह बोले कांग्रेस मुझे हर दिन नए नाम दे रही है, कभी नालायक, कभी नंगा-भूखा और अब कमीने

Shivraj Singh said
दिनेश शु्क्ल । Oct 28 2020 9:52PM

कमलनाथ कह रहे हैं कि शिवराज सिंह तो नालायक हैं। कांग्रेस के लोग मुझे रोज नए-नए नाम दे रहे हैं, गालियां दे रहे हैं, लेकिन मुझे इनकी गालियों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं तो अपने प्रदेश की जनता का सेवक हूं और उनकी सेवा में दिन-रात लगा रहूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ आपको घमंड होगा, आप सेठ हो, उद्योगपति हो, लेकिन मैं तो नंगा-भूखा, नालायक और कमीना ही अच्छा हूं।

भोपाल। गरीबों की सेवा में जो आनंद आता है उस आनंद की अनुभूति कमलनाथ जैसे नेता नहीं जान सकते। वे तो सेठ हैं, उद्योगपति हैं, वे क्या जानें गरीबों का दुख-दर्द और उनकी मुसीबतें क्या होती हैं। कमलनाथ ने कभी गरीबी नहीं देखी, कभी गांव नहीं देखे, वे तो सिर्फ आसमान में ही देखकर चलते हैं। गरीबों के दुख-दर्द को बांटने और उनकी सेवा का संकल्प लेकर ही हम राजनीति में आए और अब उनकी सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार का लक्ष्य ही गरीबों की सेवा है। ये बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर विधानसभा के फुनगा में आयोजिन जनसभा में कही। 

इसे भी पढ़ें: विकास के रिकार्ड बना रही केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारः प्रहलाद पटेल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के एक नेता दिल्ली से आए और उन्होंने मुझे एक नया नाम दिया कि शिवराज सिंह तो कमीने हैं। कांग्रेस के एक नेता ने कहा था कि मैं तो नंगा-भूखा हूं। कमलनाथ कह रहे हैं कि शिवराज सिंह तो नालायक हैं। कांग्रेस के लोग मुझे रोज नए-नए नाम दे रहे हैं, गालियां दे रहे हैं, लेकिन मुझे इनकी गालियों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं तो अपने प्रदेश की जनता का सेवक हूं और उनकी सेवा में दिन-रात लगा रहूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ आपको घमंड होगा, आप सेठ हो, उद्योगपति हो, लेकिन मैं तो नंगा-भूखा, नालायक और कमीना ही अच्छा हूं। कांग्रेस के पास चुनाव में कोई मुद्दे तो है नहीं, उनके पास तो यही मुद्दे हैं। कांग्रेस के पास कोई एजेंडा नहीं है। वे तो सिर्फ हमें कोसते रहेंगे। पहले सरकार में आए जब भी कोस रहे थे कि भाजपा सरकार ने खजाना खाली कर दिया, लेकिन हम क्या ओरंगजेब थे, जो खजाना लूट ले गए। इनके पास विकास कार्य कराने की इच्छाशक्ति नहीं थी। हमने भी सरकार में आते ही विकास कार्यों को शुरू किया और विकास कार्यों के लिए हमारे पास धन की कोई कमी नहीं है और न ही आने देंगे। चाहे कुछ हो जाए, विकास कार्य इसी गति से चलते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: विधायक तोड़ने का काम कांग्रेस ने शुरू किया, खत्म भाजपा ने कर दियाः गोपाल भार्गव

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सवा साल में मध्यप्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया। वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने महापाप किया, बड़े पदों की बोलियां लगती थी। कमलनाथ के पास उनके मंत्री-विधायकों से मिलने का समय नहीं होता था और कोई दलाल या बड़ा उद्योगपति आ जाता था तो द्वार खुल जाता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ-कांग्रेस ने लोकतंत्र को अपमानित करने का काम किया है। लोकतंत्र में जनता ही भगवान होती है, लेकिन कमलनाथ ने प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं किया, इन्होंने तो अपना घर ही भरा है। कमलनाथ की दृष्टि ही विकास की नहीं थी, उनकी दृष्टि धन कमाने की थी। उनके पास मंत्री-विधायक विकास कार्य लेकर जाते थे तो कहते रहते थे कि पैसा नहीं है, चलो...चलो..., लेकिन जब इनके ही विधायकों ने कहना शुरू किया कि कमलनाथ अब चलो...चलो... तो कमलनाथ ही कुर्सी से चले गए।

इसे भी पढ़ें: यह चुनाव राष्ट्रवाद और राष्ट्र विराधियों के बीच : उमा भारती

उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए काम करते हैं, हम कुर्सी पर बोझ नहीं हैं और जिस काम से जनता की जिंदगी बदली है वही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हम जनता को झुककर प्रणाम करते हैं तो वे कहते हैं कि शिवराज सिंह ने तो जनता के सामने घूटने ही टेक दिए हैं। यही उनकी सोच है। वे विकास के नहीं विनाश के पक्षधर हैं, इसीलिए उन्होंने मध्यप्रदेश को विनाश की तरफ धकेला है। उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि के 6 हजार रूपए देना शुरू किया तो कमलनाथ सरकार ने किसानों की सूची नहीं भेजी। लाखों किसान सम्मान निधि से वंचित हो गए, लेकिन हमने सरकार में आते ही 77 लाख किसानों के नाम सूची में जोड़े हैं और अब प्रदेश के सभी किसानों को 4 हजार रूपए मिलाकर उनको प्रति वर्ष 10 हजार रूपए सम्मान निधि दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र, लगाए गंभीर आरोप

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी प्रदेश में विकास को महत्व नहीं दिया। इन्होंने तो हमेशा विनाश करने का ही काम किया है। 2003 से पहले प्रदेश में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सुविधाएं चौपट थीं। मध्यप्रदेश में अंधेर नगरी-चौपट राजा का राज था। 2003 के बाद भाजपा की सरकार बनी तो विकास का पहिया घूमा और हमने 15 वर्षों में मध्यप्रदेश को विनाशकारी प्रदेश से विकासशील मध्यप्रदेश बनाया। उन्होंने कहा कि अब इस विकास की गति कभी रूकेगी नहीं। हमारा सरकार में आने का लक्ष्य ही प्रदेश के हर गरीब का विकास करना है, उसकी जिंदगी बदलना है।

इसे भी पढ़ें: शिवराज सरकार के इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ बनाए जा रहे झूठे केस- जीतू पटवारी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वर्ष 2003 में हमारी दीदी सुश्री उमा भारती ने भारतीय जनता पार्टी का जो विजय रथ शुरू किया था वह विजय रथ कोई नहीं रोक सकता। उस विजय रथ को लगातार आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ताओं का मान, सम्मान, अभिमान कभी कम नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में भी भाजपा का विजयी रथ को रूकने नहीं देना है। कांग्रेस भाजपा को गाली दे रही है, मुझे गाली दे रही है, लेकिन यह अपमान सिर्फ भाजपा और मेरा ही नहीं पूरी पार्टी का अपमान है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़