जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में ग्रेनेड हमले में छह आम नागरिक घायल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 26 2021 5:35PM
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को ग्रेनेड हमले में कम से कम छह आम नागरिक घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने संबल बस स्टैंड के पास सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर सेना के एक काफिले पर ग्रेनेड फेंका।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को ग्रेनेड हमले में कम से कम छह आम नागरिक घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आतंकवादियों ने संबल बस स्टैंड के पास सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर सेना के एक काफिले पर ग्रेनेड फेंका।
इसे भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंडिगो की शिलांग-डिब्रूगढ़ उड़ान को हरी झंडी दिखाई
उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क के किनारे ही फट गया।’’ उन्होंने बताया कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़