सपा महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने श्री श्री रविशंकर पर लगाया गंभीर आरोप

SP general secretary Ramashankar student felicitations on Sri Sri Ravi Shankar

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि श्री श्री रविशंकर भाजपा के मोहरे हैं तथा इनके जरिये पार्टी हिन्दू मतों के ध्रुवीकरण की जुगत में है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने यहाँ पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि रविशंकर भाजपा के मोहरे हैं।

बलिया। समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि श्री श्री रविशंकर भाजपा के मोहरे हैं तथा इनके जरिये पार्टी हिन्दू मतों के ध्रुवीकरण की जुगत में है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर विद्यार्थी ने यहाँ पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि रविशंकर भाजपा के मोहरे हैं। भाजपा को यह एहसास हो गया है कि विकास की बाजीगरी की आड़ में उसकी झूठ को जनता ने पकड़ लिया है।

गुजरात विधानसभा और उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में उसकी पराजय होने जा रही है। इसी पर भाजपा ने श्री श्री रविशंकर को आगे कर राम मंदिर मसले को गरमाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि सपा श्रीकृष्ण की प्रतिमा स्थापित करा रही है । उन्होंने कहा कि इस समय देश और प्रदेश दोनों जगह पर भाजपा की सरकार है, उसे राम मंदिर बनाने से रोक कौन रहा है। उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि यदि अदालत के निर्णय और आम सहमति से ही राम मंदिर का निर्माण होना था तो फिर भाजपा ने इसके लिये रथ यात्रा क्यों निकाली तथा इसे अपना चुनावी मुद्दा क्यों बनाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़