सुब्रमण्यम स्वामी का दावा- इसी साल नवंबर बाद शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण

subramanian-swamy-claims-ram-temple-construction-will-start-after-november-this-year
रेनू तिवारी । Sep 15 2019 3:27PM

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि राम मंदिर के निर्माण कार्य में जो देरी हो रही है ये पिछले साल नवंबर में ही शुरू हो जाती क्योंकि विवादित भूमि को छोड़कर अधिग्रहित जमीन पर कोई विवाद नहीं था।

राज्यसभा सांसद और जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके सुब्रमण्यम स्वामी का 15 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपने इस खास दिन की शुरुआत उन्होंने राम के नाम से की। जी हां सुब्रमण्यम स्वामी ने रविवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन किये उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अयोध्या मामले पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मूलभूत अधिकार प्रॉपर्टी के अधिकार से ऊपर है, इसी आधार पर नवंबर में रामलला के पक्ष में फैसला आएगा। उन्होंने कहा कि इसी साल नवंबर बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड: जिरह के दौरान हिंदी में सवाल पर सुब्रमण्यन स्वामी ने जताई आपत्ति

राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि राम मंदिर के निर्माण कार्य में जो देरी हो रही है ये पिछले साल नवंबर में ही शुरू हो जाती क्योंकि विवादित भूमि को छोड़कर अधिग्रहित जमीन पर कोई विवाद नहीं था। उन्होंने कहा, यह भूमि सरकार के पास थी, जिस पर दीपावली से काम शुरू किया जा सकता था लेकिन सभी की राय थी कि मंदिर निर्माण का काम संपूर्ण रूप से एक साथ किया जाए, इसलिए सुप्रीम कोर्ट से फैसला आने का इंतजार किया गया।

इसे भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड: जिरह के दौरान हिंदी में सवाल पर सुब्रमण्यन स्वामी ने जताई आपत्ति

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद और राम मंदिर निर्माण पर सुनवाई जारी है। फिलहाल कोई फैसला नहीं आया है लेकिन फैसला आने से पहले ही बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ये बता दिया कि अयोध्या मामले पर फैसला कब आएगा। स्वामी  ने कहा कि हिंदुओं का मूलभूत अधिकार मुस्लिमों की संपत्ति के अधिकार से ऊपर है क्योंकि वह साधारण अधिकार है। सुप्रीम कोर्ट ने कई बार कहा है कि मूलभूत अधिकार ही रहेगा बाकी रद्द हो जाएगा, इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि हम जीतेंगे और यहां मंदिर बनाने के लिए नवंबर के बाद काम शुरू कर देंगे। स्वामी ने कहा कि मूलभूत अधिकार को कोई छीन नहीं सकता और कोई संपत्ति का अधिकार लाएगा तो ठुकरा दिया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़