किसानों का दिल्ली चलो मार्च रोकने पर सुखबीर ने कहा- आज पंजाब का 26/11 है

बादल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज पंजाब का 26...11 है। हम लोकतांत्रिक प्रदर्शन के अधिकार की समाप्ति देख रहे हैं। अकाली दल हरियाणा सरकार और केंद्र की निंदा करता है जिसने किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाया।’’ केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की तरफ पंजाब के किसानों के मार्च को रोकने के लिए हरियाणा ने अपनी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया है। शिअद प्रमुख ने पंजाब-हरियाणा सीमा के पास किसानों के खिलाफ पानी की बौछारों का इस्तेमाल करने के लिए हरियाणा की भाजपा नीत सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘किसानों के खिलाफ पानी की बौछारों का इस्तेमाल करके अधिकारों के लिए पंजाब के किसानों के संघर्ष को नहीं दबाया जा सकता है। इससे हमारा संकल्प और मजबूत होगा।’’ हरसिमरत कौर बादल ने भी राज्य में किसानों को प्रवेश करने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार पर प्रहार किया।Today is Punjab’s 26/11. We are witnessing the end of the right to democratic protest. @Akali_Dal_ condemns the Haryana govt & Centre for choosing to repress the peaceful farmer movement.
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) November 26, 2020
इसे भी पढ़ें: खट्टर ने अमरिंदर पर साधा निशाना, कहा- निर्दोष किसानों को भड़काना बंद करें
हरसिमरत कौर ने ट्वीट किया, ‘‘संविधान दिवस पर लोकतंत्र की हत्या की गई। किसानों की आवाज दबाई गई, अन्नदाताओं पर पानी की बौछारें छोड़ी गईं। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से अपील करती हूं कि वे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी को निर्देश दें कि वह किसानों को शांतिपूर्वक जाने दें ताकि वे दिल्ली में केंद्र को अपने मुद्दों से अवगत करा सकें। मैं उनके साथ खड़ी हूं।’’ हरियाणा पुलिस ने बृहस्पतिवार को पंजाब के किसानों के एक समूह पर पानी की बौछारें छोड़ीं और आंसू गैस का इस्तेमाल किया जिन्होंने ‘दिल्ली चलो’ मार्च के तहत हरियाणा में घुसने के लिए कथित तौर पर पुलिस अवरोधकों को पार करने का प्रयास किया।
अन्य न्यूज़