स्‍वतंत्र देव सिंह बोले, भाजपा ने किसानों तक पहुंचाया उनका हक

swatantra Dev Singh

वर्मा ने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं उनसे पूछा जाए कि किसान बिल में क्या गलत है तो वह कमी बताने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने दावा किया ऐसे लोगों को इन कृषि कानून की जानकारी ही नहीं है।

लखनऊ/अमेठी। भारतीय जनता पार्टी और राज्य सरकार की ओर से नए कृषि क़ानूनों को लेकर मंगलवार को भी सम्‍मेलन के जरिये किसानों से संवाद स्‍थापित किया गया। भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा ने किसानों का हक किसानों तक पहुंचाने का काम किया है जो सपा-बसपा सरकारों में भ्रष्टाचारियों की जेब में चला जाता था। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित के अनुसार, मंगलवार को पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष स्‍वतंत्र देव सिंह ने गोंडा, उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अमेठी, जल शक्ति मंत्री डाक्‍टर महेंद्र सिंह ने मुरादाबाद और राज्‍यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने प्रतापगढ़ में आयोजित किसान सम्‍मेलन को संबोधित किया।

गोंडा में स्वतंत्र देव सिंह ने आरोप लगाया कि किसानों का हक मारने वाले विपक्ष के लोग आज किसान हितैषी होने का नाटक रच रहे हैं। दीक्षित ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष बुधवार को बांदा के किसान सम्‍मेलन में शामिल होंगे। वहीं, अमेठी से मिली खबर के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कृषि कानून को लेकर विपक्ष एकजुट इसीलिए है क्योंकि वह तमाम चुनाव के परिणाम को देखकर हताश और निराश हो चुका है।

इसे भी पढ़ें: किसान उदय योजना: सरकारी पंप सेट से सिंचाई करना होगा आसान

वर्मा ने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं उनसे पूछा जाए कि किसान बिल में क्या गलत है तो वह कमी बताने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने दावा किया ऐसे लोगों को इन कृषि कानून की जानकारी ही नहीं है। मंत्री ने कहा कि इस कानून में कुछ भी ऐसा नहीं है जो किसानों के विरोध में हो। उल्‍लेखनीय है कि नए किसान कानूनों के समर्थन में 14 दिसंबर से भाजपा विभिन्‍न क्षेत्रों में किसान सम्‍मेलन आयोजित कर विपक्ष पर निशाना साध रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़