अमृतसर में आतंकवाद और जबरन वसूली मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो व्यक्ति गिरफ्तार: पंजाब पुलिस

Punjab Police

डीजीपी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि फौजी ने करजप्रीत और गुरलाल सिंह को एक पिस्तौल मुहैया कराई और उन्हें अमृतसर क्षेत्र में फर्नीचर की एक दुकान पर गोली चलाने का निर्देश दिया।

पंजाब पुलिस ने रविवार को दावा किया कि उसने दो लोगों को गिरफ्तार करके आतंकवाद और जबरन वसूली के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। यहमॉड्यूल प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के एक सदस्य से जुड़ा था।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि बीकेआई सदस्य जीवन फौजी पंजाब के सीमावर्ती जिलों में एक जबरन वसूली गिरोह चला रहा था जो व्यक्तियों को निशाना बनाता था। उन्होंने बताया कि उसके दो साथियों वेरोवाल निवासी करजप्रीत सिंह और तरनतारन के गोइंदवाल साहिब निवासी गुरलाल सिंह उर्फ ​​हरमन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डीजीपी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि फौजी ने करजप्रीत और गुरलाल सिंह को एक पिस्तौल मुहैया कराई और उन्हें अमृतसर क्षेत्र में फर्नीचर की एक दुकान पर गोली चलाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘गोलीबारी की यह घटना जबरन वसूली के प्रयास का हिस्सा थी, जिसमें जीवन फौजी ने दुकान मालिक के कनाडा स्थित एक रिश्तेदार से फिरौती की मांग की थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आरोपी गुरलाल के खुलासे के आधार पर पुलिस की एक टीम उसे अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार की बरामदगी के लिए साथ ले गई। इस अभियान के दौरान, आरोपी ने पुलिस दल पर गोली चलाने का प्रयास किया, जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की।

इस जवाबी कार्रवाई में गुरलाल के बाएं पैर में गोली लगी। उसे तुरंत इलाज के लिए अमृतसर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’ यादव ने कहा कि एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़