बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढकर 51 हुई, हॉटस्‍पॉट बना सिवान

corona virus cases

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले प्रकाश में आए हैं जिनमें सिवान के 10 और बेगूसराय के दो मामले शामिल हैं।

पटना। बिहार में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 51 हो गयी है जबकि इससे संक्रमित मुंगेर के एक व्यक्ति की 21 मार्च को मौत हो गयी थी। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले प्रकाश में आए हैं जिनमें सिवान के 10 और बेगूसराय के दो मामले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सिवान में कोरोना संक्रमण के जो नए मामले प्रकाश में आए हैं उनमें पूर्व में ओमान से आए संक्रमित व्यक्ति के परिवार के नौ सदस्य हैं। इनमें सात महिलाएं (उम्र 26, 18, 12, 29, 50, 12 और 20 साल) और दो पुरुष (उम्र 30 और 10 साल) शामिल हैं। संजय कुमार ने बताया कि सिवान निवासी और दुबई से 16 मार्च को आए एक व्यक्ति (36) में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि बेगूसराय में दो पुरुष उनकी उम्र 15 और 18 साल है। वह कहां-कहां यात्रा पर गए थे इसका पता लगाया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: तबलीगी जमात की सोच में लगे उत्पाती वायरस के साइड इफेक्ट्स का शिकार बने UP-बिहार समेत ये राज्य

बिहार में अबतक तक कोरोना वायरस के 4689 संदिग्ध नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें से अबतक 4496 को वायरस ना होने की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि कतर से लौटे मुंगेर निवासी की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी। वहीं बिहार में कोविड 19 संक्रमित 15 मरीज अबतक ठीक भी हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़