'पिक्चर अभी बाकी है...', 2025 में अपनी भूमिका पूछे जाने पर बोले नितिन गडकरी

Nitin Gadkari
ANI
अंकित सिंह । Jun 21 2025 5:29PM

वरिष्ठ भाजपा नेता ने जोर देकर कहा कि पार्टी अपने पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करती है, उन्होंने कहा कि वह जिस भी क्षमता में उनके लिए काम देगी, वह काम करेंगे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 2029 आम चुनाव में अपनी भूमिका पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए शनिवार को दावा किया कि पिछले 11 वर्षों में जो कुछ देखा गया वह सिर्फ एक "न्यूज रील" था और असली फिल्म अभी आनी बाकी है। हालांकि, वरिष्ठ भाजपा नेता ने जोर देकर कहा कि पार्टी अपने पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करती है, उन्होंने कहा कि वह जिस भी क्षमता में उनके लिए काम देगी, वह काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें: उपदेश देने का कोई नैतिक आधार नहीं... आखिर शहजाद पूनावाला ने क्यों दी तेजस्वी यादव को सलाह

नितिन गडकरी ने नरेंद्र मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर उदय निरगुडकर को दिए साक्षात्कार में कहा, "अभी तक जो हुआ है वो तो न्यूज रील थी। असली फिल्म शुरू होना और बाकी है।" गडकरी ने कहा, "पार्टी कार्यकर्ता की जिम्मेदारियां और वह क्या काम करेगा, यह तय करती है। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे पूरा करूंगा।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने कभी अपना राजनीतिक बायोडेटा प्रकाशित नहीं किया है और न ही उन्होंने कभी समर्थकों से हवाईअड्डों पर उनके लिए भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित करने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: मेरा बाप चोर है... बीजेपी ने लालू और तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, पोस्टर वायरल

गडकरी ने कहा कि उनकी व्यक्तिगत इच्छा विदर्भ में किसानों की आत्महत्या को रोकने की दिशा में काम करना है। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने कहा, "आजकल मैं सड़क निर्माण के बजाय कृषि और अन्य सामाजिक पहलों पर अधिक काम करता हूं।" यह पूछे जाने पर कि भारत की प्रति व्यक्ति आय दुनिया में शीर्ष 10 में क्यों नहीं है, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए देश की जनसंख्या जिम्मेदार है। जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, "यह कोई धार्मिक या भाषाई मुद्दा नहीं है। यह एक आर्थिक मुद्दा है। इतना विकास होने के बावजूद, परिणाम दिखाई नहीं दे रहे हैं। इसका कारण बढ़ती जनसंख्या है।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़