Madhya Pradesh के भिंड जिले में तेल टैंकर और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत

एक मोटरसाइकिल और तेल टैंकर के बीच टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। मेहगांव थाने के निरीक्षक रविंदर शर्मा ने बताया कि घटना भिंड-ग्वालियर राजमार्ग पर बहुआ गांव के पास हुई।
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में शनिवार को एक मोटरसाइकिल और तेल टैंकर के बीच टक्कर होने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने घटना की जानकारी दी। मेहगांव थाने के निरीक्षक रविंदर शर्मा ने बताया कि घटना भिंड-ग्वालियर राजमार्ग पर बहुआ गांव के पास हुई।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra: ठाणे में 1.12 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि तीन लोगों अजय जाटव (19), श्रीचंद जाटव (55) और ममता जाटव (28) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत निवासी तेल टैंकर चालक महिपाल लोधी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
अन्य न्यूज़












