Noida Viral Video: पुलिस से बचने को कैब ड्राइवर ने किया परिवार अगवा, घंटों घुमाता रहा, गिरफ्तार

Noida Viral Video
X
एकता । Aug 16 2025 1:38PM

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक कैब ड्राइवर का आतंक। पुलिस से बचने के लिए उसने बच्चों समेत एक परिवार को बंधक बना लिया और उनकी जान खतरे में डाल दी। डर से कांपते परिवार ने लगातार उतरने की गुहार लगाई, पर लापरवाह ड्राइवर ने उन्हें घंटों बंधक बनाए रखा। यह चौंकाने वाला वीडियो वायरल होते ही नोएडा पुलिस ने फौरन कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कैब ड्राइवर ने पुलिस से बचने के लिए एक परिवार को अगवा कर लिया और उन्हें घंटों तक शहर में घुमाता रहा। यह घटना उस समय और भी दिल दहला देने वाली बन गई जब कैब में मौजूद पति-पत्नी और उनके छोटे-छोटे बच्चे ड्राइवर से लगातार रुकने की गुहार लगाते रहे, लेकिन वह नहीं रुका। इस घटना का एक वायरल वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसने लोगों को गुस्से और डर से भर दिया है।

'हमें उतरने दो, हमारा बच्चा डरा हुआ है'

यह भयावह यात्रा तब शुरू हुई जब यह परिवार ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नई दिल्ली के कनॉट प्लेस जा रहा था। यात्रा के 10 मिनट बाद ही, ट्रैफिक पुलिस ने कैब को रुकने का इशारा किया। लेकिन, ड्राइवर ने रुकने के बजाय गाडी की रफ्तार बढा दी और तेज व लापरवाही से गाडी चलाने लगा।

वायरल वीडियो में, यात्री पति-पत्नी को ड्राइवर से बार-बार 'कृपया रुकें' की विनती करते हुए सुना जा सकता है। आदमी ड्राइवर को भरोसा दिलाता है कि वह पुलिस से बात करेगा और उसे बचा लेगा। लेकिन ड्राइवर उनकी एक भी नहीं सुनता। घबराई हुई पत्नी गिडगिडाते हुए कहती है, 'भैया कृपया, हमें उतरने दें फिर आप आगे बढें।'

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में तेज रफ्तार थार का कहर, बाइक सवार को कुचला, ड्राइवर फरार

लापरवाह ड्राइवर ने कहा 'मैं सुरक्षित चला रहा हूं'

ड्राइवर ने परिवार की गुहार को अनसुना करते हुए दावा किया कि वह 'सुरक्षित रूप से गाडी चला रहा है' और अगर वह रुकता है तो उसे पकड लिया जाएगा। वीडियो में दंपति को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनका बच्चा बुरी तरह से डर गया है और वे ड्राइवर से धीरे चलने के लिए कहते हैं ताकि वे गाडी से कूद सकें। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण उनकी गाडी पहले भी एक दूसरी कार से टकरा चुकी थी।

इसे भी पढ़ें: श्री कृष्ण जन्मभूमि से गुलामी के अंश का करेंगे अंत, मथुरा में CM Yogi ने किया बड़ा ऐलान

इस घटना के वायरल होने के बाद, नोएडा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। मध्य नोएडा के डीसीपी ने बताया कि फेस-3 पुलिस स्टेशन ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और गाडी को जब्त कर लिया गया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़