- |
- |
ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता सुवेन्दु अधिकारी ने परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा दिया
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- नवंबर 27, 2020 17:20
- Like

तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री सुवेन्दु अधिकारी ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अधिकारी नंदीग्राम आंदोलन का प्रमुख चेहरा थे,और यह आंदोलन पार्टी नेता ममता बनर्जी को 2011 में सत्ता में लाने का एक अहम कारक बना था।
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री सुवेन्दु अधिकारी ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अधिकारी नंदीग्राम आंदोलन का प्रमुख चेहरा थे,और यह आंदोलन पार्टी नेता ममता बनर्जी को 2011 में सत्ता में लाने का एक अहम कारक बना था। पार्टी नेतृत्व से अनबन के बाद अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा फैक्स के जरिए भेजा और उसे राज्यपाल जगदीप धनखड को भी ईमेल कर दिया। अधिकारी ने अपने इस्तीफे में लिखा,‘‘ मैं मंत्री के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।
इसे भी पढ़ें: TMC के नाराज विधायक मिहिर गोस्वामी बीजेपी सांसद के साथ दिल्ली रवाना
इसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार किए जाने के संबंध में कदम उठाए जाने चाहिए। मैं साथ ही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को भी इसे ईमेल कर रहा हूं और उनसे आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध करता हूं।’’ उन्होंने कहा,‘‘राज्य की जनता की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं, इसे मैंने पूरी प्रतिबद्वता, लगन और ईमानदारी के साथ किया।’’
इसे भी पढ़ें: ममता सरकार को बड़ा झटका, सुवेन्दु अधिकारी ने परिवहन मंत्री के पद से दिया इस्तीफा
अधिकारी ने इसके साथ ही हल्दिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया। बुधवार को उन्होंने हुगली रिवर ब्रिज कमिश्नर्स के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था। राज्यपाल ने ट्वीट किया,‘‘ आज 1:05 बजे मंत्री सुवेन्दु अधिकारी का इस्तीफा,जिसे मुख्यमंत्री को संबोधित किया गया था, मुझे भेजा गया। मुद्दे को संवैधानिक दृष्टिकोण से हल किया जाएगा।’’ भाजपा ने कहा कि यह इस्तीफा तृणमूल नेताओं का पार्टी नेतृत्व के प्रति गुस्सा दर्शाता है।
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारी के पार्टी में शामिल होने की अटकलों पर कुछ भी कहने से इनकर किया। वहीं राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि अधिकारी का इस्तीफा ‘‘तृणमूल के अंत’’ का इशारा करता है। उन्होंने संवादताओं से कहा,‘‘ सुवेन्दु का तृणमूल से निकलना वक्त की बात है। सत्तारूढ़ पार्टी के कई ऐसे नेता हैं जो पार्टी के कामकाज के तरीके से नाखुश हैं। हमारे दरवाजे खुले हैं।’’ अधिकारी पिछले कई माह से कैबिनेट की बैठकों में शामिल नहीं हो रहे थे और सांसद सौगत राय और सुदीप बंदोपाध्याय को उनसे बात करने और मामले को हल करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
अधिकारी लगातार राज्य का दौरा कर रहे थे और समर्थकों की रैलियों में शामिल हो रहे थे लेकिन वह यह सब पार्टी के बैनर से दूर रह कर रहे थे,जो पार्टी के लिए आम बात नहीं है। राय ने इस घटनाक्रम पर कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अधिकारी पार्टी में बने रहेंगे क्योंकि उन्होंने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा नहीं दिया है और न हीं विधायक पद से। राय ने कहा,‘‘हम उनसे बात करेंगे।
मिशन दक्षिण पर गृह मंत्री अमित शाह, कन्याकुमारी में किया रोड शो
- अभिनय आकाश
- मार्च 7, 2021 13:02
- Like

गृह मंत्री अमित शाह कन्याकुमारी के सुचिंद्रम टाउन में कहा कि मुझे भरोसा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु में एआईएडीएमके, भाजपा और पीएमके की संयुक्त सरकार बनेगी।
गृह मंत्री अमित शाह ने विजय संकल्प अभियान के साथ कन्याकुमारी में रोड शो किया। यहां अमित शाह ने डोर टू डोर कैंपेंन का भी आयोजन किया। कन्याकुमारी में डोर टू डोर कैंपेन के तहत गृह मंत्री शाह ने लोगों को जीत का चिन्ह भी दिखाया। गृह मंत्री अमित शाह कन्याकुमारी के सुचिंद्रम टाउन में कहा कि मुझे भरोसा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तमिलनाडु में एआईएडीएमके, भाजपा और पीएमके की संयुक्त सरकार बनेगी।
इसे भी पढ़ें: गृहमंत्री अमित शाह रविवार को तमिलनाडु और केरल के राजनीतिक दौरे पर जाएंगे, जानिए पूरा प्रोग्राम
अमित शाह ने कहा कि आज हमने ग्यारह घरों में जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश देने का काम किया है। मैं कन्याकुमारी के सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि इस लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के प्रत्याशी पोन राधाकृष्णन को जीताकर दिल्ली भेजिए।
तमिलनाडु: गृह मंत्री अमित शाह कन्याकुमारी में रोड शो कर रहे हैं। pic.twitter.com/XbNSuietkq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 7, 2021
Related Topics
Tamilnadu election election in tamilnadu tamilnadu election 2021 tamilnadu assembly election assembly election in tamilnadu tamilnadu election date tamilnadu election commission tamilnadu election date 2021 tamilnadu assembly election 2021 date tamilnadu election 2021 schedule तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2021 अमित शाहमिथुन चक्रवर्ती ने बीजेपी की सदस्यता ली, पीएम मोदी के साथ रैली में साझा करेंगे मंच
- अभिनय आकाश
- मार्च 7, 2021 12:04
- Like

भाजपा के सूत्रों ने बताया कि रैली के दौरान बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती समेत अन्य हस्तियों के भी मंच पर मौजूद रहने की उम्मीद है। अभिनेता मिथुन आज बीजेपी में दोपहर एक बजे शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि मिथुन बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के चुनावी अभियान को धार देने के लिए रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की रविवार की रैली को भगवा दल द्वारा इस साल फरवरी में शुरू की गई परिवर्तन यात्रा का समापन कार्यक्रम माना जा रहा है। भाजपा ने इस रैली को सफल बनाने के लिए भारी भीड़ जुटाने की योजना बनाई है। बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने आज औपचारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ली। बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष ने मिथुन को गले में बीजेपी का झंडा पहनाकर उनका स्कवागत किया। कहा जा रहा है कि मिथुन बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। बीती रात कोलकाता में बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की और इस दौरान दोनों के बीच काफी लंबी चर्चा हुई है।
West Bengal: Actor Mithun Chakraborty joins Bharatiya Janata Party at PM's rally at Brigade Parade Ground, Kolkata pic.twitter.com/fj7bB5EQzb
— ANI (@ANI) March 7, 2021
बंगाल चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 13 उम्मीदवारों की सूची, 7 नये चेहरों को दिया चुनाव लड़ने का मौका
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 7, 2021 11:54
- Like

कांग्रेस पश्चिम बंगाल में वाम दलों और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। गठबंधन में बनी सहमति के मुताबिक, कांग्रेस 2016 की तरह इस बार भी 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को 13 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। पार्टी उम्मीदवारों की सूची में पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता नेपाल महतो का नाम भी शामिल है जो अपनी वर्तमान सीट बाघमुंडी से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पश्चिम बंगाल में वाम दलों और इंडियन सेक्युलर फ्रंट के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। गठबंधन में बनी सहमति के मुताबिक, कांग्रेस 2016 की तरह इस बार भी 92 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में मतदान होगा। राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल, छह अप्रैल, दस अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को अलग-अलग क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।
INC COMMUNIQUE
Important Notification regarding West Bengal Candidates pic.twitter.com/uwLDBP2mLM— INC Sandesh (@INCSandesh) March 6, 2021

