त्रिपुरा को कोविड टीके की 56,500 खुराकों की पहली खेप मिली

Tripura

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बुधवार को कोविड-19 के टीके की 56,500 खुराकों की पहली खेप को लेकर निजी एयरलाइन की कार्गों उड़ान पहुंची। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अगरतला। त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बुधवार को कोविड-19 के टीके की 56,500 खुराकों की पहली खेप को लेकर निजी एयरलाइन की कार्गों उड़ान पहुंची। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि टीके के कंटनेर पुणे के सेरम इंस्टीट्यूट से भेजे गये थे और उसे यहां हवाई अड्डे से विशेष भंडारण इकाई तक पहुंचाया गया।

इसे भी पढ़ें: भविष्य में आम सर्दी-जुकाम जैसा बन सकता है कोविड-19 : वैज्ञानिक

राज्य के टीकाकरण अधिकारी कल्लोल राय ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कोविशील्ड टीके की 56,500 खुराकों की खेप सुबह अगरतला हवाई अड्डे पर पहुंची। टीके के कंटनेर गोरखाबस्ती क्षेत्र के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भंडारण केंद्र पहुंचाये गये।’’ उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहले ही राज्य के सभी आठ जिला मुख्यालयों के लिए टीके की खुराकों का वितरण शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ हम कल सेप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं उपसंभागीय चिकित्सा केंद्रों पर टीके भेजेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़