कुपवाड़ा में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, पिछले तीन दिनों में पांच जावान शहीद

two-militant-piles-in-encounter-in-kupwara-five-jawan-martyrs-in-last-three-days
[email protected] । Mar 3 2019 1:16PM

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह के संबंध अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिकारी ने इस पर विस्तृत जानकारी नहीं दी।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में 56 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद रविवार को दो आतंकवादी मारे गए। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के बाबागुंड इलाके में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। पिछले तीन दिनों से चल रही मुठभेड़ में पांच सुरक्षाकर्मियों की जान चली गई है।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह के संबंध अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिकारी ने इस पर विस्तृत जानकारी नहीं दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार कहा था कि मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान सहित एक निरीक्षक शहीद हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें: आतंकी हमलों पर कुमारस्वामी ने उठाए सवाल, पूछा- देवगौड़ा के वक्त क्यों नहीं होता था?

प्रवक्ता ने वसीम अहमद मीर नामक नागरिक को गोली लगने की जानकारी भी थी, जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया था। अभियान से जुडी़ विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़