अमित शाह से मिले योगी आदित्यनाथ, उपचुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा

up-bypolls-in-sight-adityanath-meets-amit-shah
[email protected] । Jul 16 2019 8:11AM

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपना गठबंधन खत्म कर दिया है जिससे इस बार कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से सोमवार को मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बाद में बैठक में शामिल हुए। यह बैठक इसलिए अहम है क्योंकि उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

इसे भी पढ़ें: यूपी भाजपा की पहली पीढ़ी अब राजभवनों की शान बढ़ा रही

समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अपना गठबंधन खत्म कर दिया है जिससे इस बार कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने की वजह से 11 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। वहीं हमीरपुर से भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अयोग्य हो गए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़