2024 में UPA की आएंगी 300+ सीटें, छत्तीसगढ़ के CM ने किया चौंकाने वाला दावा

Chhattisgarh CM
ANI
अभिनय आकाश । May 26 2023 6:19PM

सीएम बघेल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नीत यूपीए को 300 से अधिक सीटें आएंगी। बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 52 सीटें हासिल हुई थी।

लोकसभा चुनाव में साल भर का वक्त शेष रह गया है। लेकिन चुनावी दल अभी से इलेक्शन मोड में आ गई है। बीजेपी की तरफ से अपनी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। तमाम तैयारियों के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ा दावा कर दिया है। सीएम बघेल ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नीत यूपीए को 300 से अधिक सीटें आएंगी। बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 52 सीटें हासिल हुई थी। जबकि कांग्रेस की तरफ से 421 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस, कुर्सी और कलह: राजस्थान, छत्तीसगढ़, हिमाचल और अब कर्नाटक, सत्ता की मलाई पर दावेदारी की लड़ाई बेहद पुरानी हो गई

छत्तीसगढ़ की 9 लोकसभा सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है। राज्य की बस्तर और कोरबा लोकसभा सीटों के अलावा भारतीय जनता पार्टी ने सभी सीटों पर जीत हासिल की थी।  छत्तीसगढ़ में साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 68 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 15 सालों तक सत्ता संभालने वाली भाजपा 15 पर ही सिमट गई थी।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पहली बार राष्ट्रीय Ramayana महोत्सव का आयोजन

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पहले भारत सरकार कई योजनाएं प्रदान करती थी, बाद में 90% केंद्र सरकार (वित्तीय सहायता) और 10% राज्य सरकार द्वारा दी जाती थी। अभी ज्यादातर प्लान 50-50 के हैं। जब केंद्र द्वारा 50% और राज्य द्वारा 50% दिया जा रहा है, तो केंद्र सरकार (योजना का) नाम क्यों तय करे? राज्य सरकार के परामर्श से नाम तय किया जाना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़