Uttar Pradesh: साइबर ठगी करने के मामले में मुकदमा दर्ज

cyber fraud
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एक अधिकाारी ने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि कुमार ने तहरीर में उल्लेख किया है कि उसके मोबाइल फोन पर टेलीग्राम पर टाटा क्लिक फैशन ई-कॉमर्स के मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय का लिंक आया।

आजमगढ़ जिले में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर कार्यरत एक युवक से मुंबई स्थित एक कंपनी द्वारा कथित रूप से साइबर ठगी करने के मामले में कंपनी के अज्ञात संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, रसड़ा कोतवाली में मंगलवार को क्षेत्र के पचहुआ गांव के अन्तलेश कुमार की तहरीर पर टाटा क्लिक फैशन ई-कॉमर्स के मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय के अज्ञात संचालक के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम की धारा 66 डी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्तलेश कुमार आजमगढ़ जिले में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं।

एक अधिकाारी ने दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि कुमार ने तहरीर में उल्लेख किया है कि उसके मोबाइल फोन पर टेलीग्राम पर टाटा क्लिक फैशन ई-कॉमर्स के मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय का लिंक आया।

टाटा जैसे बड़ी कंपनी पर विश्वास करके उन्होंने पांच लाख 43 हजार 836 रुपए का निवेश किया। पैसे की आवश्यकता पड़ने पर उन्होंने कंपनी से पैसा निकालना चाहा तो पैसा नहीं निकला और उनका खाता ही बंद कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बुधवार को बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़