बिहार में होगा BJP का मुख्यमंत्री, उपराष्ट्रपति बनेंगे नीतीश कुमार? राज्य में शुरू है अटकलों का दौर

Nitish Kumar
ANI
अंकित सिंह । Jul 22 2025 1:44PM

बिहार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि इसका फ़ैसला केंद्र सरकार करेगी। अगर बिहार से कोई उपराष्ट्रपति बनता है तो मुझे ख़ुशी होगी। बिहार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि यह अच्छी बात है। अगर वह बन गए तो इसमें क्या दिक्कत है?

सोमवार को जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से चौंकाने वाले इस्तीफ़े के बाद, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उनकी जगह लेने की चर्चा ज़ोरों पर है। इसको लेकर कई बयान भी सामने आने लगे है। वहीं, बिहार से भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने भी इस चर्चा में शामिल होते हुए कहा कि हर कोई नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति के रूप में देखना चाहता है। बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से विधायक बचौल ने कहा कि नीतीश कुमार को उपराष्ट्रपति बनाए जाने से बेहतर और क्या हो सकता है? नीतीश कुमार उपराष्ट्रपति बनें या न बनें, हर कोई यही चाहता है।

इसे भी पढ़ें: किसी ने पद छोड़ लड़ा राष्ट्रपति चुनाव, किसी ने हार के बाद दिया इस्तीफा, कार्यकाल पूरा होने से पहले रिजाइन करने वाले धनखड़ पहले नहीं

बिहार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि इसका फ़ैसला केंद्र सरकार करेगी। अगर बिहार से कोई उपराष्ट्रपति बनता है तो मुझे ख़ुशी होगी। बिहार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि यह अच्छी बात है। अगर वह बन गए तो इसमें क्या दिक्कत है? सोमवार को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ने वाले जगदीप धनखड़ के संभावित उत्तराधिकारी के रूप में सोशल मीडिया पर कई नाम प्रसारित हो रहे हैं। इस फैसले से विपक्ष समेत कई राजनीतिक नेता स्तब्ध हैं।

नीतीश कुमार के अगले उपराष्ट्रपति बनने की अटकलें तब शुरू हुईं जब राजनीतिक पत्रकार समीर चौगांवकर ने संकेत दिया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी बिहार चुनावों के लिए अपना उम्मीदवार नियुक्त करेगी और नीतीश कुमार को देश के दूसरे सबसे बड़े पद पर बनाए रखेगी। चौगांवकर ने एक्स पर पोस्ट किया, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के अगले उपराष्ट्रपति बनने वाले हैं। बिहार में, भाजपा चुनावों के लिए अपना मुख्यमंत्री नियुक्त करेगी। जदयू का उपमुख्यमंत्री होगा।"

इसे भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा किया गया मंजूर, PM मोदी ने बेहतर स्वास्थ्य की कामना की

कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स तो यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि जहाँ नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाया जा सकता है, वहीं धनखड़ को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है। नीतीश कुमार बिहार के सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने वाले व्यक्ति हैं, जो 2005 से इस पद पर कार्यरत हैं, 2014-15 में एक छोटे से अंतराल को छोड़कर। उन्होंने पिछले साल जनवरी में विपक्षी दल इंडिया ब्लॉक से नाता तोड़कर भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में फिर से शामिल होने के बाद रिकॉर्ड नौवें कार्यकाल के लिए शपथ ली थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़