भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच से पहले बोले एलेक्स कैरी, सीरीज जीतना बड़ी बात

ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान एलेक्स कैरी ने कहा कि यह (श्रृंखला को जीतना) काफी बड़ी बात होगी, ऐसा हुए काफी समय से नहीं हुआ है।
एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान एलेक्स कैरी ने सोमवार को कहा कि टीम ने पिछले 12 महीने में जिस तरह से संघर्ष किया है उसे देखते हुए भारत जैसे शीर्ष देश के खिलाफ श्रृंखला में जीत दर्ज करना ‘काफी बड़ी बात होगी’। मेजबान टीम ने सिडनी में खेले गये पहले एकदिवसीय को 34 रन से जीत कर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त कायम की। श्रृंखला का दूसरा मैच मंगलवार को एडीलेड में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार जनवरी 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 4-1 से श्रृंखला में जीत दर्ज की थी। गेंद से छेड़छाड़ के विवाद के बाद तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वार्नर और कैमरून बैनक्रोफ्ट पर प्रतिबंध लगने के बाद 2018 में टीम 18 एकदिवसीय में से सिर्फ दो में जीत दर्ज कर सकी थी।
इसे भी पढ़ें: बुमराह की गैर मौजूदगी में यार्कर पर मेहनत कर रहे हैं भुवनेश्वर
टीम ने हालांकि 2019 की शुरूआत जीत के साथ की है। कैरी ने कहा, ‘यह (श्रृंखला को जीतना) काफी बड़ी बात होगी, ऐसा हुए काफी समय से नहीं हुआ है। मैं ऑस्ट्रेलिया को जीतते देखना चाहता हूं और इस टीम का हिस्सा होना हम सब के लिए काफी मायने रखता है। हम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर विश्व कप में जाना चाहते है।’ इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘भारत की टीम काफी अच्छी है इसलिए वे जल्द ही वापसी करना चाहेंगे। हमारे पास यह अच्छा प्रदर्शन करने का एक और शानदार मौका होगा।’ कैरी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय श्रृंखला को टेस्ट श्रृंखला में मिली हार के तौर पर नहीं देख रहा है।
इसे भी पढ़ें: नियमिततौर पर नहीं खेलने से बिगड़ी लय, भुवी बोले- वापस लाने का कर रहा प्रयास
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि पिछले मैच में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे। अगर आप हमारी बल्लेबाजी को देखेंगे तो हमने काफी अच्छा किया। भारत को शुरूआत में तीन झटके देना शानदार रहा। महेन्द्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा ने बड़ी साझेदारी की लेकिन हमने सही समय पर साझेदारी को तोड़ वापसी की।
Dinesh Kartik getting some up-close tuition on how MS Dhoni plays spin, in Adelaide Oval nets #AUSvIND pic.twitter.com/CbzDL0Ydwm
— Andrew Ramsey (@ARamseyCricket) January 14, 2019
अन्य न्यूज़












