दो पेनल्टी पर चूकने के बावजूद बार्सीलोना ने क्लब कोरनेला को 2-0 से हराया

मैड्रिड। ओसमाने डेम्बेले ने नियमित समय में पेनल्टी पर चूकने के बाद अतिरिक्त समय में गोल दागा जिससे बार्सीलोना ने कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के राउंड आफ 32 मुकाबले में तीसरे डिविजन के क्लब कोरनेला को 2-0 से हराया। बार्सीलोना के लिए गुरुवार को हुए मुकाबले में दूसरा गोल मार्टिन ब्रेथवेट ने दागा। टीम के लिए मिरालेम जानिच भी पहले हाफ में पेनल्टी को गोल में बदलने से चूक गए थे।
इसे भी पढ़ें: लियोनेल मेस्सी ने जड़ा शानदार गोल, बार्सीलोना ने लेवांटे को 1-0 से दी मात
दूसरी तरफ स्पेनिश लीग में लुई सुआरेज के दो गोल की बदौलत शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ऐबार को 2-1 से हराकर दूसरे स्थान पर चल रहे रियाल मैड्रिड और अपने बीच अंकों के अंतर को सात तक पहुंचा दिया। बार्सीलोना की टीम इस मैच में दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेस्सी के बिना खेल रही थी जिन्हें रविवार को स्पेनिश सुपर कप फाइनल में एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ टीम की 2-3 की हार के दौरान दो मैचों के लिए निलंबित किया गया।
💥💥 BOOM! @MartinBraith finishes things off with a goal just seconds before the final whistle! 0-2! pic.twitter.com/HgwJtTkbJw
— FC Barcelona (@FCBarcelona) January 21, 2021
अन्य न्यूज़