- |
- |
दो पेनल्टी पर चूकने के बावजूद बार्सीलोना ने क्लब कोरनेला को 2-0 से हराया
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 22, 2021 10:15
- Like

बार्सीलोना के लिए गुरुवार को हुए मुकाबले में दूसरा गोल मार्टिन ब्रेथवेट ने दागा। टीम के लिए मिरालेम जानिच भी पहले हाफ में पेनल्टी को गोल में बदलने से चूक गए थे।
मैड्रिड। ओसमाने डेम्बेले ने नियमित समय में पेनल्टी पर चूकने के बाद अतिरिक्त समय में गोल दागा जिससे बार्सीलोना ने कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के राउंड आफ 32 मुकाबले में तीसरे डिविजन के क्लब कोरनेला को 2-0 से हराया। बार्सीलोना के लिए गुरुवार को हुए मुकाबले में दूसरा गोल मार्टिन ब्रेथवेट ने दागा। टीम के लिए मिरालेम जानिच भी पहले हाफ में पेनल्टी को गोल में बदलने से चूक गए थे।
इसे भी पढ़ें: लियोनेल मेस्सी ने जड़ा शानदार गोल, बार्सीलोना ने लेवांटे को 1-0 से दी मात
दूसरी तरफ स्पेनिश लीग में लुई सुआरेज के दो गोल की बदौलत शीर्ष पर चल रहे एटलेटिको मैड्रिड ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ऐबार को 2-1 से हराकर दूसरे स्थान पर चल रहे रियाल मैड्रिड और अपने बीच अंकों के अंतर को सात तक पहुंचा दिया। बार्सीलोना की टीम इस मैच में दिग्गज खिलाड़ी लियोनल मेस्सी के बिना खेल रही थी जिन्हें रविवार को स्पेनिश सुपर कप फाइनल में एथलेटिक बिलबाओ के खिलाफ टीम की 2-3 की हार के दौरान दो मैचों के लिए निलंबित किया गया।
💥💥 BOOM! @MartinBraith finishes things off with a goal just seconds before the final whistle! 0-2! pic.twitter.com/HgwJtTkbJw
— FC Barcelona (@FCBarcelona) January 21, 2021
असम में डीएसपी बनीं हिमा दास, कहा- जारी रहेगा एथलेटिक्स कैरियर
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 26, 2021 16:43
- Like

मुझे सब कुछ खेलों की वजह से मिला है। मैं प्रदेश में खेल की बेहतरी के लिये काम करूंगी और असम को हरियाणा की तरह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बनाने की कोशिश करूंगी। असम पुलिस के लिये काम करते हुए अपना कैरियर भी जारी रखूंगी।
गुवाहाटी। स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास को शुक्रवार को असम पुलिस में उप अधीक्षक बनाया गया जिसने इसे बचपन का सपना सच होने जैसा बताया। हिमा को नियुक्ति पत्र असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सौंपा जो केंद्र में खेलमंत्री भी रह चुके हैं। यहां आयोजित एक समारोह में पुलिस महानिदेशक समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी और प्रदेश सरकार के अधिकारी उपस्थित थे। हिमा ने बाद में कहा कि वह बचपन से पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखती आई हैं। उसने कहा ,‘‘ यहां लोगों को पता है। मैं कुछ अलग नहीं कहने जा रही। स्कूली दिनों से ही मैं पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी और यह मेरी मां का भी सपना था।’’
हिमा ने कहा ,‘‘वह दुर्गापूजा के दौरान मुझे खिलौने में बंदूक दिलाती थी। मां कहती थी कि मैं असम पुलिस की सेवा करूं और अच्छी इंसान बनूं।’’ एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता और जूनियर विश्व चैम्पियन हिमा ने कहा कि वह पुलिस की नौकरी के साथ खेलों में अपना कैरियर भी जारी रखेगी। उसने कहा ,‘‘ मुझे सब कुछ खेलों की वजह से मिला है। मैं प्रदेश में खेल की बेहतरी के लिये काम करूंगी और असम को हरियाणा की तरह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बनाने की कोशिश करूंगी। असम पुलिस के लिये काम करते हुए अपना कैरियर भी जारी रखूंगी।A proud day for Assam.
Glad to ceremonially appoint ace athlete @HimaDas8 as Dy SP in @assampolice. An honour for her achievements under the Sports Policy, the appointment will further motivate youths to pursue excellence in sports.#SIsRecruitment pic.twitter.com/9tPOt667Eh— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) February 26, 2021
Related Topics
हिमा दास असम पुलिस असम सर्वानंद सोनोवाल Hima Das Assam Police Assam Sarbananda Sonowalमहिला हॉकी टीम की कप्तान रानी बोलीं, जर्मनी दौरे से ओलंपिक की तैयारियों को मिलेगा बल
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 26, 2021 14:23
- Like

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी ने कहा कि अर्जेंटीना दौरे से हमारा आत्मविश्वास बढा। एक के बाद एक इन दौरों से हमें तैयारी का सुनहरा मौका मिला। तोक्यो ओलंपिक में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और शीर्ष टीमों के खिलाफ इन मैचों से हमें अपनी कमियों का पता लगाकर लय हासिल करने का मौका मिलेगा।
डसेलडोर्फ। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी ने दुनिया की तीसरे नंबर की टीम जर्मनी के खिलाफ पहले मैच से पूर्व कहा कि अर्जेंटीना दौरे से आत्मविश्वास बढा लेकिन जर्मनी का दौरा तोक्यो ओलंपिक की तैयारियों को मजबूती देगा। अर्जेंटीना दौरे के बाद भारतीय टीम अब शनिवार से जर्मनी के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला खेलेगी। रानी ने कहा ,‘‘ अर्जेंटीना दौरे से हमारा आत्मविश्वास बढा। एक के बाद एक इन दौरों से हमें तैयारी का सुनहरा मौका मिला। तोक्यो ओलंपिक में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है और शीर्ष टीमों के खिलाफ इन मैचों से हमें अपनी कमियों का पता लगाकर लय हासिल करने का मौका मिलेगा।’’
इसे भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय हॉकी में वापसी करेगी भारतीय पुरुष टीम, यूरोप दौरे के लिए होगी रवाना
उन्होंने कहा कि जर्मनी के खिलाफ मैचों से उन्हें खेल के हर पहलू में टीम को परखने का मौका मिला। रानी ने कहा ,‘‘ यह अर्जेंटीना दौरे से एकदम अलग होगा। इसमें फिटनेस के स्तर से लेकर हर पहलू को परखने का मौका मिलेगा। यह दौरा चुनौतीपूर्ण होगा चूंकि हम लगातार मैच खेलेंगे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे प्राथमिकता प्रतिस्पर्धी सोच के साथ उतरने की होगी। जर्मनी जैसी शीर्ष टीम के खिलाफ खेलकर ओलंपिक की तैयारी पक्की होगी।’’ दूसरा मैच रविवार को और आखिरी दो मैच दो और तीन मार्च को खेले जायेंगे।
एक साल बाद पहली प्रतिस्पर्धी रेस में हिमा दास ने लिया हिस्सा, जीता स्वर्ण पदक
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- फरवरी 26, 2021 09:49
- Like

स्टार धाविका हिमा दास अभी तक आगामी तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर पायी हैं और उन्होंने अगस्त 2019 में अपनी अंतिम प्रतिस्पर्धी रेस में हिस्सा लिया था।
पटियाला। भारत की स्टार धाविका हिमा दास ने एक साल से ज्यादा समय बाद अपनी पहली प्रतिस्पर्धी रेस में भाग लेते हुए यहां गुरूवार को नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान परिसर में आयोजित इंडियन ग्रां प्री 2 में महिला 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक हासिल किया। इक्कीस साल की हिमा ने 23.31 सेकेंड के समय से रेस जीती। 400 मीटर में 2018 में विश्व जूनियर चैम्पियन रहीं हिमा ने इससे पहले केवल तीन बार (2018 में दो बार और 2019 में एक बार) ही इससे कम समय में रेस जीती हैं। हिमा अभी तक आगामी तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई नहीं कर पायी हैं और उन्होंने अगस्त 2019 में अपनी अंतिम प्रतिस्पर्धी रेस में हिस्सा लिया था।
इसे भी पढ़ें: हिमा की गैरमौजूदगी के बावजूद AAFI को मिश्रित 4X400 मीटर में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा
कोविड-19 महामारी के बाद पूरा घरेलू कैलेंडर अस्त व्यस्त हो गया और कोई भी भारतीय एथलीट विदेश में किसी भी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले सका। वहीं दुती चंद ने महिला 100 मीटर स्पर्धा 11.44 सेकेंड में जीती और उन्होंने पिछले हफ्ते पहली ग्रां प्री में हासिल किये गये 11.51 सेकेंड के समय में सुधार किया। वह 11.15 सेकेंड के मानक समय से ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीद लगाये हैं। वह अपनी रैंकिंग के आधार पर भी तोक्यो ओलंपिक में 56 शुरूआत करने वाले एथलीट के तौर पर क्वालीफाई कर सकती हैं। वह इस समय विश्व रैंकिंग में 33वें नंबर पर हैं।
इसे भी पढ़ें: विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगी हिमा दास
पुरूषों की 400 मीटर स्पर्धा में दिल्ली के अमोज जैकब ने 46 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से पहला स्थान हासिल किया। वहीं 200 मीटर स्पर्धा में अरोकिया राजीव ने मोहम्मद अनस याहिया को पछाड़कर 21.24 सेकेंड से स्वर्ण पदक जीता। केरल के एम श्रीशंकर ने लंबी कूद स्पर्धा और पुरूष शॉट पुट में तजिंदरपाल सिंह ने पहला स्थान हासिल किया। भाला फेंक स्पर्धा में उत्तर प्रदेश की अनु रानी ने 61.22 के प्रयास से स्वर्ण पदक जीता।

