वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले नेट पर गेंदबाजी करेंगे बुमराह

bumrah-will-bowl-on-the-net-before-the-second-odi-against-the-west-indies
[email protected] । Dec 13 2019 12:56PM

कमर की चोट के बाद रिहैबिलिटेशन में जुटे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले नेट पर भारतीय टीम के साथ अभ्यास करेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे 18 दिसंबर को खेला जायेगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि बुमराह भारतीय टीम के साथ अभ्यास करेंगे।

नयी दिल्ली। कमर की चोट के बाद रिहैबिलिटेशन में जुटे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले नेट पर भारतीय टीम के साथ अभ्यास करेंगे। बुमराह स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला की शुरूआत से टीम से बाहर हैं। वह हालांकि अब ठीक होने की राह पर है। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि अगले साल न्यूजीलैंड दौरे से पहले वह फिट हो जायेंगे। 

इसे भी पढ़ें: महिला विश्व कप 2023 की मेजबानी की दौड़ में 8 देश

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे 18 दिसंबर को खेला जायेगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि बुमराह भारतीय टीम के साथ अभ्यास करेंगे। अब यह परंपरा बन गई है। टीम प्रबंधन ने भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस भी इंदौर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले परखी थी हालांकि वह टीम का हिस्सा नहीं थे । इसी तरह बुमराह की फिटनेस को आजमाया जायेगा ।’’

इसे भी पढ़ें: सिंधु फिर हारी, बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल से बाहर

सूत्र ने कहा कि अब यही परंपरा बन गई है कि जब कोई खिलाड़ी फिट होता नजर आता है तो टीम प्रबंधन, फिजियो और ट्रेनर नेट अभ्यास में उसे परखते हैं। बुमराह और हार्दिक पंड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिये खेलते हैं और मुंबई के बीकेसी मैदान पर उनका रिहैबिलिटेशन चल रहा है। ऐसी भी संभावना है कि बुमराह को भारत ए टीम के साथ न्यूजीलैंड भेजा जाये ताकि उन्हें अभ्यास मिल सके। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़