इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन नहीं खेल पाएंगी भारत के खिलाफ मैच

england-sophie-ecclestone-not-playing-to-match-against-india

भारत तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अभी 2-0 से आगे चल रहा है। इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

मुंबई। इंग्लैंड की महिला टीम की आलराउंडर सोफी एक्लेस्टोन हाथ में फ्रैक्चर के कारण भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच में नहीं खेल पाएंगी जिससे उसकी क्लीन स्वीप से बचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। तीसरा और अंतिम वनडे मैच गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दायें हाथ की बल्लेबाज और बायें हाथ की स्पिनर 19 वर्षीय एक्लेस्टोन सोमवार को दूसरे वनडे से पूर्व वार्म अप के दौरान चोटिल हो गयी थी।

इसे भी पढ़ें: कोट्रेल के पांच विकेट और हेतमेयर के शतक से जीता वेस्टइंडीज

इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने मंगलवार को बयान में कहा, ‘सोफी एक्लेस्टोन के दायें हाथ में फ्रैक्चर हो गया है और वह इंग्लैंड महिला टीम का भारतीय दौरा बीच में छोड़कर स्वदेश लौटेगी।’ भारत तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में अभी 2-0 से आगे चल रहा है। इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़