फुर्सत में बैठे नजर आए गांगुली, कहा- याद नहीं है कि पिछली बार कब फ्री था

sourav ganguly

कोरोना वायरस महमारी के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा ‘‘कोरोना वायरस का खौफ। शाम पांच बजे लांज में बैठकर खुश हूं। मुझे याद नहीं कि आखिरी बार मैंने ऐसा कब किया था। ’’बता दें कि वायरस की वजह से खेल जगत पूरी तरह से बंद है।

नयी दिल्ली। कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल के 15 अप्रैल तक स्थगित होने और बीसीसीआई कार्यालय के बंद होने से बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली को अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच कुछ दिन के अवकाश का मौका मिला है। कोरोना वायरस के कारण खेल जगत पूरी तरह से बंद है तब पूर्व भारतीय कप्तान ने बुधवार को आराम फरमाया।

इसे भी पढ़ें: दुती के लिए यूरोपीय स्पर्धाओं के दरवाजे बंद, ओलंपिक क्वालीफिकेशन पर खतरा

गांगुली ने इंस्टाग्राम पर की गयी पोस्ट में लिखा, ‘‘कोरोना वायरस का खौफ। शाम पांच बजे लांज में बैठकर खुश हूं। मुझे याद नहीं कि आखिरी बार मैंने ऐसा कब किया था। ’’ बीसीसीआई ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिये कहा है जबकि आईपीएल को लेकर अभी असंमजस की स्थिति बनी हुई। गांगुली ने खुद ही संकेत दिये हैं अगर 15 अप्रैल के बाद चीजों में सुधार होता है तो आईपीएल को छोटा किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़