तुर्की में 27 फरवरी से महिला कप फुटबाल खेलेगी भारत

india-will-play-women-s-football-from-february-27-in-turkey

हर टीम ग्रुप चरण में एक दूसरे से खेलेगी और शीर्ष टीम फाइनल में पहुंचेगी। इसके अलावा क्लासीफिकेशन मैच भी होंगे।

नयी दिल्ली। भारतीय सीनियर महिला फुटबाल टीम तुर्की में 27 फरवरी से तुर्की महिला कप खेलेगी। भारत को ग्रुप ए में रोमानिया, उजबेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के साथ रखा गया है जबकि फ्रांस , जोर्डन, उत्तरी आयरलैंड और मेजबान तुर्की ग्रुप बी में है। हर टीम ग्रुप चरण में एक दूसरे से खेलेगी और शीर्ष टीम फाइनल में पहुंचेगी। इसके अलावा क्लासीफिकेशन मैच भी होंगे।

इसे भी पढ़े: फीफा विश्व कप 2030 की दावेदारी पेश करेंगे अर्जेंटीना, चिली, पराग्वे और उरूग्वे

यह टूर्नामेंट अप्रैल में होने वाले एएफसी ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे दौर और मार्च में होने वाली सैफ महिला चैम्पियनशिप की तैयारी का हिस्सा है। राष्ट्रीय टीम के निदेशक और भारत के पूर्व कप्तान अभिषेक यादव ने कहा कि अधिक खेलने से लड़कियों का आत्मविश्वास बढेगा। भारतीय टीम 20 फरवरी को रवाना होगी और 27 फरवरी को उजबेकिस्तान से पहला मैच खेलेगी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़