युवेंटस के मिडफील्डर Coronavirus से संक्रमित, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 19 2020 10:43AM
युवेंटस के मिडफील्डर ब्लेस मातुड़ी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इंस्टाग्राम पर कहा,‘‘मैं सकारात्मक बना हुआ है। मैं मजबूत इरादों का इंसान हूं। मैंने हौसला रखा हुआ है और मेरे परिवार ने भी। ’’इस 32 वर्षीय फुटबालर की टीम के साथ डेनिली रूगानी पहले शीर्ष फुटबालर थे जिन्हें एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
मिलान। फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य ब्लेस मातुड़ी ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद उनके हौसले कम नहीं हुए हैं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: फुर्सत में बैठे नजर आए गांगुली, कहा- याद नहीं है कि पिछली बार कब फ्री था
युवेंटस के मिडफील्डर ने इंस्टाग्राम पर कहा, ‘‘मैं सकारात्मक बना हुआ है। मैं मजबूत इरादों का इंसान हूं। मैंने हौसला रखा हुआ है और मेरे परिवार ने भी। ’’ इस 32 वर्षीय फुटबालर की टीम के साथ डेनिली रूगानी पहले शीर्ष फुटबालर थे जिन्हें एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद पूरी टीम को अलग थलग कर दिया गया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़











