स्टीव स्मिथ ने तोड़ा 73 साल पुराना रिकॉर्ड, डॉन ब्रैडमैन और कोहली को भी छोड़ा पीछे

smith-becomes-fastest-batsman-to-complete-7000-runs-in-test-cricket
[email protected] । Nov 30 2019 1:07PM

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया कि सबसे तेज 7000 रन। तुम स्टार हो स्टीव स्मिथ। स्मिथ ने ब्रैडमेन को भी पछाड़ा जिनके 6996 रन है। स्मिथ ने इस साल एशेज श्रृंखला में सात पारियों में 774 रन बनाये थे।

एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 7000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने 1946 में बना रिकॉर्ड तोड़ा और ऑस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में डान ब्रैडमेन को पछाड़कर 11वें स्थान पर आ गए। स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक रन लेकर इस आंकड़े को छुआ। उन्होंने 73 वर्ष पुराना इंग्लैंड के वेली हामंड का रिकॉर्ड तोड़ा।

इसे भी पढ़ें: धोनी के संन्यास पर गांगुली का बड़ा बयान, बोले- कुछ महीनों में साफ हो जाएगी तस्वीर

हामंड ने 131 पारियों में 7000 रन पूरे किये थे जबकि स्मिथ की यह 126वीं पारी थी। भारत के वीरेंद्र सहवाग ने 134 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट किया कि सबसे तेज 7000 रन। तुम स्टार हो स्टीव स्मिथ। स्मिथ ने ब्रैडमेन को भी पछाड़ा जिनके 6996 रन है। स्मिथ ने इस साल एशेज श्रृंखला में सात पारियों में 774 रन बनाये थे। 

इसे भी पढ़ें: रहकीम कॉर्नवाल की दमदार गेंदबाजी ने उड़ाए अफगानिस्तान के होश, वेस्टइंडीज जीता

स्मिथ ब्रिस्बेन में पहले ही टेस्ट में ये रिकॉर्ड बना लेते लेकिन अप्रत्याशित ढंग से चार रन पर आउट हो गए। अब उनका लक्ष्य ग्रेग चैपल से आगे निकलना होगा जिनके 7110 रन हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिये रिकी पोंटिंग ने 168 टेस्ट में सर्वाधिक 13378 रन बनाये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़