सुनील छेत्री के गोल से बेंगलुरू एफसी ने केरला ब्‍लास्‍टर्स को हराया

suneel-chhetree-ke-gol-se-bengaluroo-ephasee-ne-kerala-b-laas-tars-ko-haraaya-67-5000-bengaluru-fc-beat-kerala-blasters-with-a-goal-from-sunil-chhetri
इस जीत से बेंगलुरू को तीन अंक मिले और उसके अब पांच मैचों में दो जीत और तीन ड्रॉ के साथ नौ अंक हो गये है और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। एटीके के भी नौ अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर में बेंगलुरू से आगे है।

बेंगलुरू। कप्तान सुनील छेत्री के 55वें मिनट में किये गये गोल के दम पर बेंगलुरू एफसी ने शनिवार को श्रीकांतीरावा स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबाल टूर्नामेंट के मैच में केरल ब्लास्टर्स को 1-0 से हराया। बेंगलुरू की यह वर्तमान सत्र की दूसरी जीत है जबकि ब्लास्टर्स को तीसरी हार का सामना करना पड़ा। 

इस जीत से बेंगलुरू को तीन अंक मिले और उसके अब पांच मैचों में दो जीत और तीन ड्रॉ के साथ नौ अंक हो गये है और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। एटीके के भी नौ अंक हैं लेकिन वह गोल अंतर में बेंगलुरू से आगे है।

इसे भी पढ़ें: मेमोल रॉकी ने 30 खिलाड़ियों को अभ्यास शिविर में शामिल किया

भारतीय टीम के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के कारण बीच में विश्राम के बाद यह आईएसएल का पहला मैच था जिसमें पहला हाफ गोलरहित छूटा, लेकिन 55वें मिनट में दिमास डेल्गाडो की कार्नर किक पर हेडर से गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलायी जो आखिर में निर्णायक साबित हुई। 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़