Apple जल्द ही लॉन्च करेगा MacBook Pro और iMac, जानें प्रोडक्ट की पूरी जानकारी
Apple अपने यूजर्स के लिए बहुत जल्द एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकता है। दरअसल, ऐपल यूजर्स के लिए नए मैक बुक प्रो और आईमैक को लॉन्च किए जाने की जानकारी सामने आ रही है। कंपनी इस महीने के आखिर में मैक से जुड़ा लॉन्च इवेंट आयोजित करने की तैयारी में है।
ऐपल अपने यूजर्स के लिए बहुत जल्द नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकता है। ऐपल यूजर्स केलिए नए मैक बुक प्रो और आईमैक को लॉन्च किए जाने की जानकारी सामने आई है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस महीने के आखिर में मैक से जुड़ा लॉन्च इवेंट आयोजित करने की तैयारी में है। वहीं इस नए प्रोडक्ट को लेकर 30-31 अक्टूबर को नया ऐलान कर सकता है।
इसके अलावा जानकारी मिली है कि मैकबुक मॉडल स्टॉक से बाहर हो गए हैं, इन प्रोडक्ट की शिपमेंट में देरी भी देखने को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि मैकबुक प्रो के हाई-एंड कॉन्फिगरेशन और आईमैक के कई कॉन्फिगरेशन और कलर बिक गए हैं। ऐपल, अमेजन और दूसरी जगहों पर शिपमेंट में देरी की खबरें हैं।
गौरतलब है कि, 2 नवंबर को ऐपल अपनी कमाई को लेकर जानकारी देने जा रहा है। कंपनी पिछली तिमाही की फाइनेंशियल रिपोर्ट को लेकर जानकारी देगी। साथ ही सेल्स को लेकर भी नई जानकारियां सामने आएंगी।
अन्य न्यूज़